Loading election data...

Motion Education ने लॉटरी निकालकर हजारों जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी स्कॉलरशिप

Motion Education: मोशन एजुकेशन ने जरूरत मंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिया है.

By Shaurya Punj | April 5, 2024 9:02 AM

Motion Education: मोशन एजुकेशन की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने के लिए लॉटरी निकली गयी. इसके लिए देशभर के दो लाख 44 हजार 120 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से 48 हजार 224 को जेइइ और नीट की तैयारी के लिए अमृत कोर्स निशुल्क प्रदान किया गया.

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीइओ नितिन विजय ने बताया कि स्कॉलरशिप की लॉटरी का यह तीसरा साल है. जो बच्चे कोटा नहीं आ सकते, वे अपने नजदीकी शहर के मोशन लर्निंग सेंटर में कोचिंग ले सकेंगे. लॉटरी में आने वाले किसी विद्यार्थी को यह लगता है कि वह सक्षम है और उसे निशुल्क कोचिंग या स्कॉलरशिप की जरूरत नहीं है तो वह उसको किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को डोनेट कर सकता है. हां, यह जरूरी है कि उस बच्चे ने लॉटरी के लिए गूगल फॉर्म भरा हो.

लॉटरी के लिए आवेदन करने वाले हर पांच में से एक विद्यार्थी को मोशन अमृत कोर्स निशुल्क दिया गया. लॉटरी के तहत 500 स्टूडेंट्स को दस हजार रुपए शुल्क वाला ‘आरंभ’ कोर्स निशुल्क दिया गया. 151 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत, 251 को 75 और 551 को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गयी.

मोशन एजुकेशन 17 वर्षों से अधिक समय से छात्रों के विकास का पोषण कर रहा है. एनईईटी, आईआईटी जेईई (मेन + एडवांस्ड), केवीपीवाई और ओलंपियाड के लिए अग्रणी कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में, इनके पास संरचित शिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को चयन और सफलता की दिशा में मार्गदर्शन करने की एक अनुभव है.

जानें नितिन विजय सर के बारे में

नितिन विजय (एनवी सर), शिक्षा के विशेषज्ञ, एक भौतिकी व्याख्याता, एक सलाहकार और उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं जो शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करना चाहते हैं। वह पूरे भारत में एनवी सर या फिजिक्स चैंपियन के नाम से मशहूर हैं. एक आईआईटियन, जो मूल रूप से कोटा, राजस्थान का रहने वाला है, वर्तमान में जनरल जेड आईआईटी/एनईईटी उम्मीदवारों का मार्गदर्शन कर रहा है. एनवी सर ने मोशन एजुकेशन, कोटा की स्थापना की और वर्तमान में इसके सीईओ हैं.

Next Article

Exit mobile version