Motivational Quotes: अवध ओझा सर के ये कोट्स आपको कर देंगे ऊर्जावान

आज यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवा अवध ओझा सर को मोटिवेशन के लिए देखना और सुनना पसंद करते हैं. केवल परीक्षा में सफल होने के लिए नहीं जीवन के उतार-चढ़ाव में भी इनके मोटिवेशनल कोट्स हिम्मत और ऊर्जा प्रदान करता है. ऐसे में ओझा सर के ये Motivational quotes आपके लिये बनेंगे प्रेरणास्रोत.

By Pushpanjali | November 12, 2024 7:34 PM
an image

Motivational Quotes By Awadh Ojha: अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज से जाने माने शिक्षक और मोटिवेशन गुरु अवध ओझा सर का नाम आज हर कोई जानता है.आज हम इनके बोले हुए मोटिवेशन कोट्स को देखेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ जीवन के इम्तिहान में भी मददगार होगा.पढ़ाने के अपने अंदाज की वजह से मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल गुरु अवध ओझा सर 13 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्में थे. 2005 में इन्होंने यूपीएससी कोचिंग की शुरुआत की थी आज अपना खुद का संस्थान चलाते है जो की IQRA नाम से जाना जाता है.आज के समय में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र इनको टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर भी देखते है.

Motivational Quotes: यहां पढ़े इनके कुछ मोटिवेशनल कोट्स

● लोग अगर पीठ पीछे आपको गाली दे रहे हो तो इसका मतलब है आपके चमकना शुरू कर दिया है.

●स्टूडेंट्स,भिखारी और सन्यासी इनकी इज़्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो.

●आप जिस चीज के पीछे जतना भागोगे वो आपको उतना ज्यादा परेशान करेगी.

●पढ़ाई इसलिए नहीं करिए की नौकरी करनी है,पढ़ाई इसलिए करिए की दिमाग को ज़िंदा करना है.

Also Read: Sarkari Naukri: राजस्थान में 25000 पदों पर बंपर बहाली, जल्द कर लें आवेदन

Also Read: UP Police Constable Driver की भर्ती के लिए ने जारी हुआ नोटिस

Exit mobile version