NABARD recruitment : नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर के 102 पदों पर करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मौका है नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की ओर से जारी किये गये 102 पदों पर आवेदन करने का...
NABARD recruitment : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के 102 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
कुल पद 102
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए
चार्टर्ड अकाउंटेंट 4
फाइनेंस 7
कंप्यूटर/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 16
एग्रीकल्चर 2
एनिमल हस्बेंडरी 2
फिशरीज 1
फूड प्रोसेसिंग 1
फॉरेस्ट्री 2
प्लांटेशन एंड हॉर्टिकल्चर 1
जियो इंफॉर्मेटिक्स 1
अन्य पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवश्यक योग्यता
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. पद के अनुसार तय योग्यता की जानकारी नाबार्ड की वेबसाइट पर जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साइकोमेट्रिक परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और 200 अंक होंगे. परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी. मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और समय 210 मिनट का होगा. साइकोमेट्रिक टेस्ट एमसीक्यू आधारित होगा और समय 90 मिनट का होगा. इंटरव्यू 50 अंकों का होगा. प्रारंभिक परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की जायेगी.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये व अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nabard.org/careers-notices1.aspx?cid=693&id=26