NABARD Recruitment 2024: नाबार्ड में 31 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

NABARD Recruitment 2024 नाबार्ड में एसओ के पद के 31 वैकेंसी निकाली गई है. उम्मीदवार 10 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

By Neha Singh | February 29, 2024 11:08 AM
an image

NABARD Recruitment 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) में एसओ(SO) के पद के 31 वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी से आवेदन किया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – nabard.org पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको हम यहां पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.

NABARD Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी डिटेल्स

नाबार्ड में निकले पदों पर अप्लाई करने के लिए कई अभ्यर्थियों के लिए कुछ क्राइटेरिया हैं जिसमें पात्रता और आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,नाबार्ड एसओ चयन प्रक्रिया समेत कई तरह के डिटेल्स हैं. इसके लिए अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 62 वर्ष है. हालांकि कुछ पदों पर यह अलग है. उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर 1:10 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. आवेदन शुल्क की अगर बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 50 रूपए हैं और बांकि सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रूपए हैं. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव उस पद के अनुसार अलग-अलग होता है जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे किसी भी रिक्त के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें.

ऐसे करें आवेदन

  • NABARD Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
  • रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट अप्लाई के टैब पर क्लिक करें.
  • निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें.
  • सबमिट करने पर यूनिक नंबर जेनरेट होगा.
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

Also Read: MAH MBA CET 2024 Exam Dates 2024: एमबीए के एक्जाम डेट्स में हुआ बदलाव, जानें नई तारीख

Also Read: SWAYAM PLUS PORTAL हुआ लांन्च,जानें कैसे है स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद

Exit mobile version