NALCO recruitment 2025 : नालको में नॉन-एग्जीक्यूटिव 518 पदों पर आवेदन का मौका  

सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं को नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है. हाल में कंपनी ने नॉन-एग्जीक्यूटिव 518 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | January 10, 2025 2:15 PM
an image

NALCO recruitment 2025 : नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव 518 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पदों का विवरण

कुल 518 पदों में एसयूपीटी (जेओटी) लेबोरेटरी के 37, एसयूपीटी (जेओटी) ऑपरेटर के 226, एसयूपीटी (जेओटी) फिटर के 73, एसयूपीटी (जेओटी) इलेक्ट्रिकल के 63, एसयूपीटी (जेओटी) इंस्ट्रूमेंटेशन के 48, एसयूपीटी (जेओटी) जियोलॉजिस्ट के 4, एसयूपीटी (जेओटी) एचईएमएम ऑपरेटर के 9, एसयूपीटी (जेओटी) माइनिंग के 1, एसयूपीटी (जेओटी) माइनिंग मेट के 15, एसयूपीटी (जेओटी) मोटर मेकेनिक के 22, ड्रेसर कम फर्स्ट एडर के 5, लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 2, नर्स ग्रेड-3 के 7 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-3 के 6 पदों पर बहाली की जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता 

एसयूपीटी (जेओटी) लेबोरेटरी पद के लिए केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स) करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एसयूपीटी (जेओटी) ऑपरेटर के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई आदि की योग्यता मांगी गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 27 से 35 वर्ष तय है. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. 

इसे भी पढ़ें : SBI recruitment 2025 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भरे जायेंगे ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पद

चयन प्रक्रिया 

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ट्रेड टेस्ट एवं मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तां को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 जनवरी, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://mudira.nalcoindia.co.in/iorms/Uploaded_Data/Advertisement/638702412164203980_12240214.pdf

Exit mobile version