Loading election data...

National Awards to Teachers 2024: 5 सितंबर को सम्मानित होगें शिक्षक

National Awards to Teachers 2024 : शिक्षा मंत्रालय 5 सितंबर, 2024 को शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 प्रदान करेगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून, 2024 निर्धारित की गई है. नामांकन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.awards.gov.in को देखें.

By Pranav Aditya | June 1, 2024 12:28 PM
an image

National Awards to Teachers 2024: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों के असाधारण और बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (NAT) 2024 की घोषणा की है. इस पुरस्कार के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के वेबसाइट https://www.awards.gov.in पर अपलोड करना होगा.

National Awards to Teachers 2024 : शिक्षक 5 सितंबर को होगें सम्मानित

चयनित हुए शिक्षकों को 5 सितंबर, 2024,शिक्षक दिवस के दिन नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून, 2024 है निर्धारित की गई है. हर साल कुल 35 पुरस्कार जिसमें कैटेगरी-I में 25 और कैटेगरी-II में 10 पुरस्कार दिए जाएंगे. हर एक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाण पत्र और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

National Awards to Teachers 2024: कुल 25 पुरस्कार दिए जाएंगें

कैटेगरी 1 हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (HEI) के शिक्षकों के लिए है और इसके अंतर्गत 25 पुरस्कार शामिल है.यह पुरस्कार टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के शिक्षकों, फैकल्टी मेंबर्स को दिया जाएगा. इसके अंतर्गत 3 सब-कैटेगरी भी निर्धारित की गई है, जिसमें (i) इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर (ii) मैथ्स,फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस,केमिकल साइंस, मेडिसिन,फार्मेसी. (iii) आर्टस एंड सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज, लैंग्वेज, लीगल स्टडीज, कॉमर्स,मेनेजमेंट.कैटेगरी 2 पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूशंस के शिक्षकों के लिए है और इसमें 10 पुरस्कार शामिल है.

National Awards to Teachers 2024: एलिजिबिलिटी

●यह पुरस्कार निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले भारत के कॉलेज/यूनिवर्सिटी/हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस /पॉलिटेक्निक के सभी फैकल्टी मेंबर्स के लिए खुले है.नॉमिनी को रेगुलर फैक्ट्री मेंबर के तौर पर कार्यरत होना चाहिए.

●यूजी /या पीजी लेवल पर कम से कम पांच साल का फुल टाइम टीचिंग एक्सपीरियंस होना जरूरी है. पुरस्कार के लिए आवेदन कर रहे शिक्षकों को ध्यान देना होगा की आवेदन के अंतिम तिथि तक उनकी आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं हो.

●वाइस चांसलर/डायरेक्टर/प्रिंसिपल आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. हालाँकि, ऐसे व्यक्ति जो पहले ऐसे पदों पर रह चुके हैं, लेकिन 55 वर्ष से कम उम्र के हैं और अभी भी कार्यरत है,वो आवेदन देने योग्य हैं.

● सेल्फ नॉमिनेशनउसी विश्वविद्यालय/इंस्टीट्यूशंस/कॉलेज/पॉलिटेक्निक के पूर्व या मौजूदा वाइस चांसलर/डायरेक्टर/प्रिंसिपल/फैकल्टी मेंबर/सहयोगी, जहां नामांकित व्यक्ति रेगुलर एम्पलाई हो. पहले से नॉमिनेटेड मेंबर भी दुबारा नॉमिनेशन के लिए पात्र है.

●मेंबर ऑफ द सर्च कम स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य भी एक बेहतर फैकल्टी मेंबर को शिक्षकों को नामांकित कर सकते है. पुरस्कार जूरी नामांकन करने के पात्र नहीं हैं.

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी.

●सबसे पहले, उम्मीदवारों की प्राइमरी स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के लिए कैटेगरी वाइस,सर्च कम स्क्रीनिंग कमिटी में जाने माने एक्सपर्ट्स होंगे.ये सर्च कम स्क्रीनिंग कमिटी किए गए नामांकनों को सावधानीपूर्वक और निष्पक्ष रूप से रिव्यू करेगी और प्रत्येक कैटेगरी के अंदर नामांकित व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट करेंगी.

●शॉर्टलिस्ट किए गए नामांकन अंतिम चयन के लिए जूरी को भेजे जाएंगे.इसके बाद, पांच सदस्यीय जूरी होगी जिसमें हायर एजुकेशन के क्षेत्र में एकेडमिक लीडर्स,पॉलिसी प्लानर्स शामिल होंगे. जूरी सर्च कम स्क्रीनिंग कमिटी की सिफारिशों पर विचार करेगें और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन मोड में व्यक्तिगत बातचीत के बाद प्रत्येक पुरस्कार कैटेगरी के तहत विजेताओं को निर्धारित करेगें.

Also Read : BITSAT 2024 Result : अब इस तारीख को जारी होगा सेशन 1 रिजल्ट

Also Read : NEET UG Exam Tips : ये टिप्स करें फॉलो, नीट परीक्षा में मिलेगी सफलता

Exit mobile version