10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Safety Day 2024: जानें क्यो मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, Safety Leadership for ESG Excellence है इस साल की थीम

National Safety Day 2024: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 का थीम ‘ईएसजी उत्कृष्टका के लिए सुरक्षा नेतृत्व’ ( Safety Leadership for ESG Excellence) है. ईएसजी से यहां अर्थ पर्यावरण, सामाजिक और शासन (Environmental, Social and Governance) से है. यह सप्ताह विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न ओद्योगिक संगठनो द्वारा मिलकर मनाया जाता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024

National Safety Day 2024: भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दौरान औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस खासतौर पर हजारों सिपाहियों को समर्पित किया जाता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं.राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को 4 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी. इस वजह से इस दिन को नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाने लगा. नेशनल सेफ्टी काउंसिल में एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत इस संगठन की स्थापना की गई थी जिसमें आठ हजार सदस्यों को शामिल किया गया था. हर वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की एक खास थीम होती है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने के लिए एक खास कैंपेन या थीम जारी की जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीम ‘हमारा लक्ष्य-शून्य नुकसान’ थी. वहीं 2022 की थीम ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की विषय सुरक्षा संस्कृति के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करें’ थी. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 का थीम ‘ईएसजी उत्कृष्टका के लिए सुरक्षा नेतृत्व’ ( Safety Leadership for ESG Excellence) है. ईएसजी से यहां अर्थ पर्यावरण, सामाजिक और शासन (Environmental, Social and Governance) से है. यह सप्ताह विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न ओद्योगिक संगठनो द्वारा मिलकर मनाया जाता है. ये संस्थाए विभिन्न कार्यक्रमों और विभिन्न प्रमोशनल मटेरियल्स के द्वारा लोगों में राष्ट्रीय सुरक्षा कि भावना को जागरूक करती है. इन कार्यक्रमों को विभिन्न इलेक्ट्रोनिक मीडिया पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और अन्य ओद्योगिक पत्रिकाओं के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जाता है. इस पूरे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, सुरक्षा संदेशो के पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा पुरुस्कार वितरण, बैनर प्रदर्शनी, विभिन्न नाटक गीत तथा खेल प्रतियोगिता, विभिन्न कार्यशालाए और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के मुद्दो पर जागरूक किया जाता है.

Also Read: JEE Mains 2024 Session 2: आज बंद होने वाली है जेईई मेन्स की रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें