15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCERT CIET Recruitment 2024: सेंट्रल इंस्टिटयूट ऑफ एजुकेशनल टेकनोलॉजी ने विभिन्न पदों पर जारी कि नियुक्ति

इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मादवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.,

NCERT CIET Recruitment 2024 : NCERT के अंतर्गत CIET में भर्ती करने हेतु विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा दिए बिना, सीधे चयन बिना सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा,

विस्तार

NCERT CIET Recruitment 2024 : एनसीईआरटी ने सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति जारी किया है, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पीएबी और पीएसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉपी एडिटर, सीनियर टेक्निकल कंस्लटेंट से लेकर सोशल मीडिया मैनेजर, समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं., इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह खास मौका है, जहां बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के बेसिस पर चयन किया जाएगा, अगर आप भी करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो फिर यह अच्छा मौका है लेकिन इंटरव्यू में जाने से पहले उम्मीदवार को यह जरूरी है कि आप सभी पदों के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य चेक कर लें.,

इतने पदों पर भर्ती

NCERT CIET Recruitment 2024 : एनसीईआरटी की इस भर्त के जरिए सीनियर टेक्निकल कंस्लटेंट, टेक्निकल कंस्लटेंट, सीनियर कंस्लटेंट (एकेडमिक), एकेडमिक कंस्लटेंट, सोशल मीडिया मैनेजर,डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, मोबाइल ऐप डेवलपर, जूनियर प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, कंटेंट डेवलपर, थ्री डी ग्राफिक एनिमेटर, सीनियर रिसर्च एसोसिएट, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, जूनियर प्रोजेक्ट फेलोबी , सोशल मीडिया कोर्डिनेशन, एआई एक्सपर्ट/सीनियर कंस्लटेंट, सीनियर कंस्लटेंट, और कॉपी एडिटर के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, यह सभी पद कंस्लटेंट पर भरे जाएंगे,. चयनित उम्मीदवार नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 31 मार्च 2025 तक ही कार्यरत होंगे,. इस पद की हारती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40/45 निर्धारित की गई है., रिटायर्ड फेकल्टी मेंबर्स के लिए इसमें छूट दी गई है.

टेक्निकल कंस्लटेंट 10, 60,000/- 18 जून 2024
सीनियर कंस्लटेंट 06 75,000/- 19 जून 2024
एकेडमिक कंस्लटेंट 15. 60,000/- 19 जून 2024
सोशल मीडिया मैनेजर 02. 45,000/- 20 जून 2024
सोशल मीडिया कॉर्डिनेशन 01 32,000/- 20 जून 2024
एआई एक्सपर्ट/सीनियर कंस्लटेंट 02 68,000/- 21 जून 2024
सीनियर प्रोग्रामर 01 68,000/- 12 जून 2024
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन 02 60,000/- 24 जून 2024
मोबाइल ऐप डेवलपर 02 60,000/- 24 जून 2024
जूनियर प्रोग्रामर 02. 45, 000/- 21 जून 2024
सिस्टम एनालिस्ट. 01 45,000/- 25 जून 2024
कंटेंट डेवलपर. 02. 35, 000/- 25 जून 2024
थ्री डी ग्राफिक एनिमेटर 08. 45,000/- 26 जून 2024
सीनियर रिसर्च एसोसिएट. 02. 35,000/- 20 जून 2024
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट 01 35,000/- 20 जून 2024
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो. 08. 31,000/- 26 जून 2024
कॉपी एडिटर 01. 35,000/- 26 जून 2024

इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मादवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.,

पद का नामसंख्यासैलरीइंटरव्यू की तारीख
सीनियर टेक्निकल कंस्लटेंट067500018/06/2024
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो083100026/06/2024
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट013500020/06/2024
सीनियर रिसर्च एसोसिएट023500020/06/2024
थ्री डी ग्राफिक एनिमेटर084500026/06/2024
कंटेंट डेवलपर023500025/06/2024
सिस्टम एनालिस्ट014500025/06/2024
जूनियर प्रोग्रामर024500021/06/2024
मोबाइल ऐप डेवलपर026000024/06/2024
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन026000024/06/2024
सीनियर प्रोग्रामर016800012/06/2024
एआई एक्सपर्ट/सीनियर कंस्लटेंट026800021/06/2024
सोशल मीडिया कॉर्डिनेशन013200020/06/2024
सोशल मीडिया मैनेजर024500020/06/2024
एकेडमिक कंस्लटेंट156000019/06/2024
टेक्निकल कंस्लटेंट106000018/06/2024
कॉपी एडिटर013500026/06/2024
कूल 59
तालिका 1

ध्यान दें- इंटरव्यू के दौरान उम्मादवारों को अपने रेज्यूमे के साथ सभी जरूरी दतावेज ले जाना आवश्यक है. साथ ही जो उम्मीदवार अभी किसी पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अपने साथ एनओसी सर्टिफकेट ले जाना होगा., इंटरव्यू की तिथि आपको ऊपर टेबल में बताई गई है. इस तारिख को सुबह 9 बजे आपको निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा. पता है- सेक्शन ऑफिसर, प्लेनिंग एंड रिसर्च डिवीजन, रूम नंबर 242, CIET, 2nd फ्लोर, चाचा नेहरू भवन, CIET, NCERT, नई दिल्ली- 110016

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें