13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA Exam: एनडीए में मजबूत तैयारी से हासिल करें सफलता

एनडीए परीक्षा पास करने के लिए इंग्लिश में दक्षता जरूरी है. आपका इंग्लिश ज्ञान सिर्फ लिखने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बोलने में भी दक्षता आवश्यक है. इंग्लिश बोलने में अगर प्रवाह है, तो साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

NDA Exam: एनडीए में सफलता के लिए मजबूत रणनीति का पालन जरूरी है. बेहतर तैयारी के लिए सबसे अहम है एक स्मार्ट स्टडी प्लान. इसलिए अपना समय और एनडीए पाठ्यक्रम को कुशलता से मैनेज करें.

NDA Exam:  सेना में भविष्य बनाने का इरादा लेकर नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी (एनए) एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित यह परीक्षा 21 अप्रैल को होगी. आपके पास अपनी तैयारी को मुकम्मल करने के लिए तकरीबन दो माह का समय शेष है. जानें परीक्षा की तैयारी से जुड़ी अहम बातें…

एनडीए में सफलता के लिए मजबूत रणनीति का पालन जरूरी है. बेहतर तैयारी के लिए सबसे अहम है एक स्मार्ट स्टडी प्लान. इसलिए अपना समय और एनडीए पाठ्यक्रम को कुशलता से मैनेज करें. तैयारी शेड्यूल को अच्छे से व्यवस्थित करें, ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.

बेसिक क्लीयर करना है जरूरी
पूरे पाठ्यक्रम का विश्लेषण करें और उन विषयों को चिह्नित करें, जिनके लिए अधिक एकाग्रता की आवश्यकता है. बुनियादी अवधारणाओं को स्पष्ट करना जरूरी है. मूल बातों यानी बेसिक से विषयों की तैयारी करें. यदि बेसिक क्लीयर होता है, तो आप उच्च स्तर के प्रश्नों को हल करने में सक्षम हो जाते हैं.

जनरल नॉलेज एवं इंग्लिश को दें तवज्जो
यह परीक्षा पास करने के लिए इंग्लिश में दक्षता जरूरी है. आपका इंग्लिश ज्ञान सिर्फ लिखने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बोलने में भी दक्षता आवश्यक है. इंग्लिश बोलने में अगर प्रवाह है, तो साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जनरल नॉलेज पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है, इसके लिए समाचार पत्र, पत्रिकाएं, जर्नल, प्रसिद्ध लेखकों की किताबें, जो समसामयिक मुद्दों एवं घटनाक्रम पर केंद्रित हों, का अच्छे से अध्ययन करें और रिवीजन के लिए छोटे-छोटे नोट्स भी बनाते चलें.

पिछले प्रश्न-पत्र को बनाएं तैयारी का हिस्सा
एनडीए की तैयारी के लिए बाजार में कई तरह की किताबें मौजूद हैं, लेकिन इनमें से सही किताबों का चयन अहम है. किताबों के चयन में आप किसी जानकार व्यक्ति या परीक्षा में सफल हो चुके किसी अभ्यर्थी की मदद ले सकते हैं. साथ ही पिछले वर्षों के पेपर हल करें, इससे प्रश्न हल करने में आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा के पैटर्न एवं प्रश्न किस कदर कठिन हो सकते हैं, यह समझने में मदद मिलेगी.

सेहत और व्यक्तित्व विकास पर दें ध्यान

लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ एनडीए में सफलता में अच्छी सेहत और व्यक्तित्व विकास की भी अहम भूsaमिका होती है. इसलिए अपने खान-पान, योग एवं ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ एवं तनाव मुक्त रखें.

ये बातें भी हैं उपयोगी  

  • मैथमेटिक्स को आप अपनी तैयारी से सबसे स्कोरिंग विषय बना सकते हैं. आप गणित के सवालों को जितना ज्यादा हल करेंगे, आपकी स्पीड उतनी ही बढ़ेगी. सभी फॉर्मूलों व शॉर्टकट ट्रिक्स को अच्छे से समझ लें.
  • उन अध्यायों को पहले तैयार करें, जो कम समय लेते हैं, जैसे बीजगणित के प्रश्नों से शुरुआत करें, फिर ज्यामिति, त्रिकोणमिति और अंत में कैलकुलस को पूरा करें.
  • इंग्लिश व्याकरण के बेसिक्स को क्लियर करें. व्याकरण के नियम-अपवाद आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें.
  • करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए प्रतिदिन अखबार पढ‍़ें. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों को ध्यान से पढ़ें. अगर आप अंग्रेजी अखबार पढ़ेंगे, तो आपकी अंग्रेजी पर भी पकड़ बनेगी.
  • सैन्य अभ्यासों, रक्षा प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रश्न भी तैयार करें.
  • पढ़ाई के दौरान नियमित रूप से छोटे नोट्स बनायें और उनका रिवीजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें