Neet 2024 Success Story: कैंसर से जूझते हुए की पढ़ाई, नीट में 715 अंक लाने वाले मौलिक की कहानी सुनकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें
Neet 2024 Success Story: कैंसर की तकलीफ और असहनीय दर्द से जूझते हुए मौलिक पटेल ने नीट में हासिल किए 715 अंक, सक्सेस स्टोरी जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें.
Neet 2024 Success Story: जिंदगी में कई लोग हर सुख सुविधा के बाद भी मेहनत नहीं करना चाहते लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लाख कठिनाइयों के बाद भी सफल हो जाते हैं, क्योंकि उनमें होता है हौसला, दृढ़ संकल्प और एक चाह जो उन्हें हर मुश्किल से लड़ने के लिए हिम्मत देती है. ऐसा ही एक मामला इस बार नीट के रिजल्ट के बाद सामने आया है जिसे सुनकर आपकी भी आंखें नम रह जाएंगी. ये कहानी है मौलिक पटेल नाम के एक बच्चे की जिसने 23 कीमोथेरेपी, 31 रेडिएशन से गुजरते हुए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना करते हुए पढ़ाई के प्रति अपने आप को प्रेरित रखा और उसने नीट की परीक्षा के 715 अंकों के साथ उत्तीर्ण किया.
ऐसे हुई है कैंसर की पहचान
दरअसल एक दिन अचानक मौलिक को यूरिनेशन के समय दर्द हुआ जिसके बाद उसकी सोनोग्राफी कराई गई और वहां ट्यूमर का मामला सामने आया, इसके बाद बायोप्सी जांच कराई गई जहां कैंसर का पता लगा. उस वक्त मौलिक कक्षा 11वीं में था और इन सब मुसीबतों से जूझते हुए उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी. 12वीं में उसने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और नीट यूजी (NEET UG) में उसने 720 में से 715 अंक हासिल किए.
दर्द और मुश्किलों में बीते कई दिन
मौलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि जून 2022 में उनकी सर्जरी हुई थी, उन्हें ये तो पता था कि उन्हें कैंसर है लेकिक उन्हें ये अनुमान नहीं था कि इसका इलाज करवाना कितनी सारी मुश्किलों से भरा हुआ होगा. रोजाना मौलिक की कीमोथेरेपी होती थी जिसमें करीब चार घंटे लगते थे, और इसके कई साइड इफेक्ट भी उन्हें झेलने पड़ते थे. उन्हें हमेशा कब्ज से जूझना पड़ता था और कीमोथेरेपी के वजह से उन्हें अपने बाल भी खोने पड़े थे.
Also Read: TOP B Pharma college : इन कॉलेजों से करें बी फार्मा, 30 लाख से भी ज्यादा है पैकेज
कैंसर की वजह से छूट गई थी परीक्षा
मौलिक ने बताया था कि डॉक्टरों ने उनके कीमोथेरेपी की डोज बदल दी थी, उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में मेडिकल परीक्षा से जुड़े टेस्ट भी दिए थे लेकिन इसके बाद जनवरी में उनका ट्यूमर बढ़कर 16 सेंटीमीटर का हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने फौरन उनकी सर्जरी करने का प्लान किया था, और उस वक्त सर्जरी के वजह से वह अपने प्रैक्टिकल परीक्षा देने में असमर्थ रहे और उस वर्ष यानि 2023 में वह अपनी 12वीं बोर्ड और नीट की परीक्षा नहीं दे पाए.
Also Read: NTA का ऐलान, NEET में ग्रेस मार्क पाने वाले 1500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की फिर से जांच