15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET यूजी परीक्षा में हो गए हैं असफल, तो न हो निराश, ये करियर ऑप्शन सवारेंगे भविष्य

NEET: अक्सर छात्र यूजी नीट परीक्षा में असफल होने के बाद एमबीबीएस बीडीएस में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं,छात्रों में अपने आगे की करियर को लेकर दुविधा की स्तिथि बनी रहती है ऐसे में आज हम आपको बता रहें है बेहतर करियर ऑप्शन.

NEET: नीट यूजी की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. परीक्षा में सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेज में दाखिला दिया जाता हैं.रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है. नीट परीक्षा रिजल्ट जारी होने के के बाद इस वक्त काउंसलिंग आयोजित की जा रही है.जिन छात्रों के नीट यूजी के स्कोर अच्छे हैं, उन्हें एमबीबीएस के अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल जाएगी, वहीं जिन छात्रों के स्कोर अच्छे नहीं हैं उन्हें अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल पाना मुश्किल है.

NEET: नीट परीक्षा में असफल छात्र चुन सकते है ये करियर विकल्प

ऐसे में नीट यूजी में असफल हुए छात्र या फिर ऐसे छात्र जिन्हें नीट परीक्षा में कम अंक प्राप्त हुए है, उन्हें अपने करियर को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.नीट यूजी में असफल हुए छात्रों के लिए कई सारे बेहतरीन करियर ऑप्शंस अब भी उपलब्ध है.आइए जानते है उपलब्ध करियर विकल्पों की जानकारी विस्तार से

Also Read: CSIR UGC NET की परीक्षा स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला

•यूजी की परीक्षा में असफल होने या फिर अंक लाने वाले स्टूडेंट्स बी.फॉर्म का कोर्स कर सकते हैं.यह 4 वर्षीय कोर्स कई संस्थानों में मौजूद है.इस कोर्स के बाद छात्र मेडिकल कंपनियां या फिर दवा बनाने वाली कंपनियों में जॉब कर सकते हैं.

•छात्र किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं.भारत में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे उपलब्ध है जो नीट यूजी के स्कोर के आधार पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन देते है.

•नीट परीक्षा में असफलता के बाद छात्र ग्रेजुएशन में दाखिला लेकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं. सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता पा लेना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है.

•आज के दौर में बीएससी न्यूट्रिशन का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. नीट यूजी में असफल हुए छात्रों के लिए बीएससी न्यूट्रिशन कोर्स भी एक अच्छा विकल्प है.छात्र ये कोर्स किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं.

Also Read: International Yoga Day 2024: कार्यालय में रूटिन चेकअप क्यों जरूरी है, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

Also Read: Barrister बनना है तो ये 5 ऑप्शन हैं आपके पास, चुन लें अपना बेस्ट कॉलेज

•नीट यूजी में असफल हुए छात्र होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं. कई ऐसे संस्थान हैं जहां बायोलॉजी विषय से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कोर्स उपलब्ध है, ऐसे में छात्र होटल मैनेजमेंट की भी पढ़ाई कर सकते हैं.

•छात्र बायोलॉजी विषय के साथ बीएससी कर सकते हैं.इसके बाद एमएससी और पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर का करियर चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें