17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET PG 2024: ऑल इंडिया कोटा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, चार चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

NEET PG 2024 का ऑल इंडिया कोटा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है, ऐसे में जानें कितने चरणों में होगी ये प्रक्रिया और काउंसलिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स.

NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने पीजी मेडिकल कोर्सेज के लिए काउंसेलिंग शुरू कर दी है. ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए इस वर्ष चार चरणों में काउंसेलिंग पूरी की जायेगी. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमएस और एमडी की सीटों को भरने के लिए मुख्य रूप से तीन चरण होंगे और चौथा चरण स्ट्रे वेकेंसी का होगा. एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटा के साथ-साथ स्टेट कोटा की काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित की है. इसके तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नीट पीजी के रिजल्ट के आधार पर पहले चरण की काउंसेलिंग 18 नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. विभिन्न चरणों के बाद पीजी कोर्स की कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

पहले चरण की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन जारी

पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. नीट पीजी के सफल विद्यार्थी 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं च्वाइस फिलिंग आठ से 17 नवंबर तक किया जा सकेगा. सीट अलॉटमेंट 18 और 19 नवंबर को होगा. रिजल्ट 20 नवंबर को आयेगा. इसके बाद नामांकन के लिए कॉलेज में 27 नवंबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी. दूसरे चरण की काउंसेलिंग चार दिसंबर से, तीसरे चरण की काउंसेलिंग 26 दिसंबर से चार जनवरी, 2025 तक पूरी की जायेगी. इसके बाद बची हुई सीटों पर स्ट्रे वेकेंसी राउंड पूरा होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी से कर सकेंगे. सीट एलॉटमेंट 22 और 23 जनवरी को जारी होगा.

सीट अलॉटमेंट के बाद कॉलेज नहीं आनेवाले को इस वर्ष नहीं मिलेगा मौका

एमसीसी ने बीते वर्ष रिक्त रह गयी मेडिकल सीटों को देखते हुए कठोर कदम उठाया है. जिसके तहत वैसे छात्र जिन्होंने नीट पीजी 2023 की काउंसेलिंग में हिस्सा लिया और सीट अलॉट होने के बावजूद कॉलेज में रिपोर्ट नहीं की, उन्हें 2024 की काउंसेलिंग से बाहर रखा गया है. ऐसे 47 विद्यार्थियों की सूची उनके रोल नंबर के साथ एमसीसी ने वेबसाइट पर जारी की है.

पहले चरण की काउंसेलिंग का शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन : 20 सितंबर से 17 नवंबर तक
  • च्वाइस फिलिंग : आठ से 17 नवंबर तक
  • सीट अलॉटमेंट : 18 और 19 नवंबर
  • रिजल्ट : 20 नवंबर
  • रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग : 21 से 27 नवंबर तक

दूसरे चरण की काउंसेलिंग का शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन : चार से नौ दिसंबर तक
  • च्वाइस फिलिंग : पांच से नौ दिसंबर तक
  • सीट अलॉटमेंट : 10 और 11 दिसंबर
  • रिजल्ट : 12 दिसंबर
  • रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग : 13 से 20 दिसंबर तक

तीसरे चरण की काउंसेलिंग का शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन : 26 दिसंबर से एक जनवरी तक
  • च्वाइस फिलिंग: 27 दिसंबर से एक जनवरी तक
  • सीट अलॉटमेंट: दो और तीन जनवरी
  • रिजल्ट : चार जनवरी
  • रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग : छह से 13 जनवरी

स्ट्रे वेकेंसी राउंड

  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग : 18 से 21 जनवरी
  • सीट अलॉटमेंट : 22 और 23 जनवरी
  • रिजल्ट : 24 जनवरी
  • रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग : 25 से 30 जनवरी तक

Also Read: PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पैसों की तंगी की वजह से नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई, सरकार के तरफ से मिलेगा 10 लाख का लोन

Also Read: JEE Advanced 2025: जेइइ एडवांस में अब दो की जगह तीन बार शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें