NEET PG Admit Card 2024: बैच वाइज जारी किया जाएगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड
NEET PG Admit Card 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS नीट पीजी (NEET PG) एडमिट कार्ड 2024 बैच के अनुसार जारी करेगा.
NEET PG Admit Card 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (NBEMS) नीट पीजी (NEET PG) एडमिट कार्ड 2024 बैच के अनुसार जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के लिए NBEMS वेबसाइट पर नीट पीजी (NEET PG) 2024 इंडेक्स पेज पर अपने आवेदक लॉगिन अकाउंट को नियमित रूप से चेक करते रहें. नीट पीजी (NEET PG) 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. नीट पीजी (NEET PG) 2024 एडमिट कार्ड का लिंक natboard.edu.in पर उपलब्ध होगा.
नीट पीजी (NEET PG) 2024 का आयोजन 23 जून, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. जब NBEMS वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा, तो आवेदकों को एसएमएस/ईमेल अलर्ट और ऑनलाइन नोटिस के ज़रिए सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक या ईमेल के जरिए नहीं दिए जाएंगे.
NEET PG 2024 admit card 2024 आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी natboard.edu.in पर जाएँ.
होम पेज देखें और दिखाई देने वाले NEET-PG टैब को चुनें.
आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए विवरण दर्ज करें.
आगे बढ़ने के बाद, आपका ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा.
NEET PG 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें.
ध्यान दें कि लिंक तभी दिखाई देगा या सक्रिय होगा जब बोर्ड आज एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करेगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
अंतिम समय में गलतियों से बचने के लिए परीक्षा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.