NEET PG काउंसलिंग 2023 शेड्यूल रिवाइज्ड, विकल्प भरने की तारीख 4 अगस्त तक बढ़ी

NEET PG counselling 2023 schedule revised: एमसीसी द्वारा एनईईटी पीजी और एनईईटी एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड की गई है. NEET PG काउंसलिंग 2023 को लेकर किये गये जरूरी बदलाव चेक करने के लिए आगे पढ़ें.

By Anita Tanvi | August 3, 2023 5:27 PM

NEET PG counselling 2023 schedule revised: पोस्टग्रेजुएट के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी पीजी) काउंसलिंग शेड्यूल और एनईईटी एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा संशोधित किया गया है. उम्मीदवार संशोधित NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं.

चॉइस लॉकिंग 4 अगस्त सुबह 10 बजे तक

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी 4 अगस्त सुबह 10 बजे तक विकल्प भर सकते हैं. “राउंड -1 के लिए चॉइस फिलिंग को 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है और चॉइस लॉकिंग 03.08.2023 की शाम 05:00 बजे से 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक प्रभावी होगी”

8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच करना होगा रिपोर्ट

पहले, पंजीकरण की समय सीमा 1 अगस्त थी और विकल्प चुनने की समय सीमा 2 अगस्त थी. 5 अगस्त के बजाय, NEET PG काउंसलिंग 2023 के लिए सीट आवंटन परिणाम का पहला दौर अब 7 अगस्त को जारी किया जाएगा. 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच, आवेदकों को आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

नीट पीजी काउंसलिंग 2023 रिवाइज्ड शेड्यूल

  • NEET PG 2023 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई से 4 अगस्त तक

  • नीट पीजी 2023 च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त

  • सीट आवंटन की प्रक्रिया 5 अगस्त से 6 अगस्त तक

  • नीट पीजी राउंड 1 का परिणाम 7 अगस्त

  • अभ्यर्थियों द्वारा एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना 8 अगस्त

  • रिपोर्टिंग/जॉइनिंग 8 अगस्त से 14 अगस्त तक

एनईईटी पीजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 25 अगस्त को

एनईईटी पीजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा और राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 16 सितंबर को घोषित किया जाएगा.

नीट पीजी 2023: सीटों की उपलब्धता और काउंसलिंग

  • अखिल भारतीय कोटा की 50% सीटों के लिए काउंसलिंग डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित की जाएगी.

  • डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100% सीटों के लिए काउंसलिंग डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित की जाएगी.

  • 100% अखिल भारतीय ओपन डीएनबी सीटों के लिए काउंसलिंग डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित की जाएगी.

एनबीईएमएस ने सूचना बुलेटिन में कहा कि एमसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के समय नीट-पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन एनबीईएमएस एनईईटी-पीजी 2023 आवेदन पत्र में जमा किए गए उम्मीदवारों के डिटेल के अनुसार होगा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहले से भरा जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सामने रखें. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसा कि एनबीईएमएस एनईईटी-पीजी 2023 आवेदन पत्र में दिया गया है.

क्या एमसीसी कैटेगरी में बदलाव करेगा?

नीट-पीजी 2023 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों द्वारा भरी गई श्रेणी/पीडब्ल्यूडी स्थिति काउंसलिंग के समय डीजीएचएस, भारत सरकार की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा नहीं बदली जाएगी.

एनईईटी पीजी योग्यता मानदंड

एमसीसी द्वारा आयोजित पीजी सीटों के आवंटन के लिए काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड MoHFW, भारत सरकार की पूर्व मंजूरी के साथ NMC/तत्कालीन MCI द्वारा अधिसूचित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा विनियम (नवीनतम संशोधन के अनुसार) के अनुसार होंगे.

सामान्य/ईडब्ल्यूएस- 50 परसेंटाइल-291

सामान्य-PwBD- 45 परसेंटाइल- 274

एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के PwBD सहित)- 40 परसेंटाइल-257

एडमिशन प्रोसेस

NEET-PG 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सिंगल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जामिनेशन है जिसमें निम्नलिखित शामिल होंगे:

  • भारत के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अखिल भारतीय 50% कोटा सीटें.

  • भारत के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राज्य कोटा सीटें.

  • पूरे देश में सभी निजी मेडिकल कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय.

  • सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थान.

  • पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स, सीधे 6 साल के डीआरएनबी कोर्स और पोस्ट एमबीबीएस एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए.

एमसीसी नीट काउंसलिंग के माध्यम से यहां नहीं ले सकेंगे एडमिशन

निम्नलिखित मेडिकल संस्थान 2023-24 सत्र के लिए NEET-PG के माध्यम से एमडी/एमएस सीटों के लिए एडमिशन के दायरे में नहीं आते हैं:

एम्स, नई दिल्ली और अन्य एम्स

पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़

जिपमर, पुडुचेरी

निमहंस, बेंगलुरु

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम.

एनबीईएमएस ने कहा, “कोई भी राज्य सरकार/निजी मेडिकल कॉलेज/विश्वविद्यालय प्रवेश सत्र 2023-24 के लिए अपने एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.”

अखिल भारतीय 50% कोटा रैंक: यह उन सभी उम्मीदवारों के बीच उम्मीदवार की ओवर ऑल योग्यता है जो एनईईटी-पीजी 2023 में उपस्थित हुए हैं और अखिल भारतीय 50% कोटा काउंसलिंग के लिए पात्र हैं और केवल अखिल भारतीय 50% कोटा एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2023-24 प्रवेश सत्र) के लिए मान्य है.

अखिल भारतीय 50% कोटा कैटेगरी रैंक: यह उसी श्रेणी के उम्मीदवारों के बीच एनईईटी-पीजी 2023 में उम्मीदवार द्वारा चुनी गई श्रेणी (ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) में उम्मीदवार की योग्यता है, जो अखिल भारतीय 50% कोटा काउंसलिंग के लिए पात्र हैं और केवल अखिल भारतीय 50% कोटा एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए मान्य है.

NEET PG 2023 काउंसलिंग और रिजर्वेशन

पीजी मेडिकल सीटों का रिजर्वेशन भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों के मानदंडों के अनुसार होगा जो लागू हो सकते हैं. 4 मार्च 2021 की एमएचए अधिसूचना के अनुसार, ओसीआई/पीआईओ को विदेशी माना जाएगा और वे केवल एनआरआई सीटों के लिए पात्र होंगे और अखिल भारतीय कोटा, राज्य कोटा, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी मेडिकल कॉलेजों की भुगतान प्रबंधन सीटों जैसी भारतीय राष्ट्रीय सीटों के लिए पात्र नहीं होंगे. अधिक जानकारी के लिए, NEET PG 2023 सूचना बुलेटिन देखें.

Also Read: ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक
Also Read: Indian Navy SSC Recruitment 2023: 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, तुरंत आवेदन करें

Next Article

Exit mobile version