21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2023 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन

NEET UG 2023 Registration Started: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देर रात NEET UG 2023 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं.

NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और कहां पर करना है.

नीट यूजी 2023 पाठ्यक्रम में तीन विषय शामिल हैं

भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान। NEET UG 2023 एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय होंगे.

NEET UG 2023 Exam: पात्रता

उम्मीदवारों को कक्षा 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए या वे अपनी कक्षा 12 में हैं और उनके पास NEET UG परीक्षा में बैठने के लिए जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषय होने चाहिए.

इन भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा

आपको बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा को 12वीं स्तर की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं पर अंतिम सेलेक्शन सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थियों का होता है. इस बार नीट की परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, असमिया, बंग्ला, पंजाबी और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी.भाषा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

NEET UG 2023 शेड्यूल

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 6 मार्च, 2023

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख 6 अप्रैल, 2023

  • करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख आगे जानकारी दी जाएगी

  • एडमिट कार्ड जल्द ऐलान किया जाएगा

  • एग्जाम डेट 7 मई, 2023

NEET UG 2023: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होम पेज पर, कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के तहत NEET UG एप्लिकेशन लिंक खोलें.

स्‍टेप 3: रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.

स्‍टेप 4: अब अपना आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.

स्‍टेप 5: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें