NEET UG 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 24 अप्रैल को NEET UG 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है.

By Shaurya Punj | April 24, 2024 12:54 PM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) ने नीट यूजी(NEET UG) 2024 परीक्षा परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है. एनईईटी शहर सूचना पर्ची सभी पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in और साथ ही exams.nta.ac.in पर डाउनलोड की जा सकती है. नीट (NEET UG) 2024 2024 को 05 मई 2024 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक पूरे देश में और भारत के बाहर 14 शहरों में पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित करने वाला है.

NEET UG 2024: ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: प्रदर्शित पृष्ठ पर, “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG)” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “शहर सूचना के लिए यहां क्लिक करें.”
स्टेप 4: एक और वेब पेज खुलेगा, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपकी नीट (NEET UG) 2024 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट प्राप्त करें.

जानें टेस्ट पैटर्न

नीट यूजी(NEET UG) 2024 परीक्षा के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं. प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे, इन 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार कोई भी 10 प्रश्न चुन सकते हैं. इसलिए, प्रश्नों की कुल संख्या और समय का उपयोग वही रहेगा.

जल्द जारी होंगे JEE Main Session 2 के रिजल्ट्स

क्या है नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी(NEET UG) 2024 परीक्षा भारत में स्नातक चिकित्सा (MBBS) और दंत चिकित्सा (BDS) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए आयोजित की जाती है. यह देश भर के विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एकल, मानकीकृत प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करता है. NEET UG योग्यता के आधार पर निष्पक्ष और पारदर्शी चयन मानदंड सुनिश्चित करता है, जिससे स्नातक स्तर पर चिकित्सा या दंत चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को समान अवसर मिलते हैं.

Exit mobile version