Loading election data...

NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन, 18 से 20 मार्च तक खुलेगा ऑनलाइन करेक्शन विंडो

NEET UG 2024: 5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया है और वे उसमें अब कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे 18 से 20 मार्च के बीच सुधार कर सकेंगे.

By Neha Singh | March 15, 2024 7:19 AM
an image

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट यूजी 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 मार्च है.आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन का विकल्प 18 मार्च से शुरू होगा. यह विकल्प 20 मार्च तक उपलब्ध रहेगा. इसके बाद फॉर्म में किसी भी प्रकार का करेक्शन छात्र नहीं कर पाएगें. एनटीए ने नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया है और वे उसमें अब कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे 18 से 20 मार्च के बीच सुधार कर सकेंगे.

NEET UG 2024: इन डिटेल्स में कर सकते हैं सुधार

NEET UG 2024: स्टूडेंट्स 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में 18 से 20 मार्च तक सुधार कर सकते हैं. नीट-यूजी 2024 की वेबसाइट पर जाकर यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को देख सकते हैं. अगर कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार कर सकत हैं. जैसे एड्रेस, एकेडमिक क्वालिफिकेशन, एग्जामिनेशन सेंटर, प्रश्न पत्र की लैंग्वेज (भाषा) तथा कैटेगिरी के साथ पहले से अपलोड इमेज जैसे फोटो सिग्नेचर तथा फिंगर एंड थंब इम्प्रेशंस में भी सुधार कर सकते हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में पांच मई को देश भर के 557 शहरों में तथा 14 विदेशी शहरों मे संचालित की जायेगी.

NEET UG 2024: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न

इस साल चारों विषय में प्रश्न पत्र दो खंड में होंगे. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के पहले खंड में 35-35 प्रश्न होंगे. वहीं, सभी विषय के दूसरे खंड में 15-15 प्रश्न होंगे. इनमें से 10-10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. सभी प्रश्नों के लिए चार-चार अंक निर्धारित हैं. गलत उत्तर देने पर एक अंक कम कर दिया जायेगा. दोनों खंड के प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्प वाले होंगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 31 दिसंबर, 2007 से पहले होनी चाहिए. अधिकतम आयु की सीमा निर्धारित नहीं है.

Also Read: NEET UG 2024 Registration: एनटीए ने बढ़ाई नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई

Also Read: JEE MAINS 2024: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, विशेषज्ञ से जानें लास्ट मंथ प्रेपरेशन टिप्स

Exit mobile version