NEET UG Exam Tips : ये टिप्स करें फॉलो, नीट परीक्षा में मिलेगी सफलता

NEET UG Exam Tips : नीट यूजी परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र तैयारी में जुटे होते है, ऐसे में सिलेबस को समझना, टाइम टेबल को फॉलो करना,नोट्स बनाना ऐसी चीजें जरूरी होती है , देखें नीट परीक्षा की तैयारी से जुड़े असरदार टिप्स

By Pranav Aditya | May 31, 2024 2:56 PM
an image

NEET UG Exam Tips : नीट 2024 तैयारी टिप्स राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) एनटीए द्वारा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. औसतन हर साल लगभग 21 लाख कैंडिडेंट्स नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं.

NEET UG Exam Tips : कैसे करे नीट एग्जाम क्वालीफाई

कैंडीडेट्स को नीट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए एक बेहतर प्लानिंग के तहत एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए. एग्जाम के लेवल और कंपटीशन को देखते हुए, जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले है उन्हें परीक्षा की तैयारी सही रणनीति और समर्पण के साथ करना जरुरी है.

Also Read : Admission Notification 2024 : जानें किन संस्थानों में है इस सप्ताह दाखिले का मौका

Also Read : Best Hotel Management Colleges: ये है भारत के बेहतरीन होटल मैनेजमेंट कॉलेज,देखें डिटेल्स

Also Read : DU admission : दिल्ली विश्वविद्यालय ने की सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा लागू करने की घोषणा

NEET UG Exam Tips : क्यों होती है नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी 2024 परीक्षा के स्कोर के माध्यम से, एक लाख से अधिक एमबीबीएस, 27,948 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 BVSc and AH, 1899 AIIMS और 249 JIPMER सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, नीट प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.

NEET UG Exam Tips के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नीट तैयारी टिप्स को ध्यान से देखें.

एक स्टडी टाइम-टेबल बनाएं– नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स की सबसे बड़ी गलती होती है योजना न बनाना, और लक्ष्यहीन तरीके से पढ़ाई करना शुरू कर देना. कैंडिडेट्स को समय के महत्व को समझना बहुत जरुरी है,नियमित रूप से पढ़ाई करें,टाइम टेबल का पालन करें.

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें चाहे कोई भी परीक्षा हो, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना मददगार साबित होता इससे काफी कुछ समझने को भी मिलता है. पिछले वर्ष के नीट प्रश्न पत्रों पर एक नज़र डालने से, उम्मीदवारों को यह पता चल जाता है की वे परीक्षा में क्या उम्मीद कर सकते हैं और किन विषयों में अधिकतम वेटेज है.

अच्छे पब्लिकेशन की बुक्स से पढ़ाई करें, इंटरनेट का उपयोग कम करें ,इंटरनेट से अक्सर कैंडिडेट्स भ्रमित हो जाते है.नीट 2024 की तैयारी के लिए इस अच्छी बुक्स का चयन बहुत ही जरूरी है, विशेषज्ञों की सलाह लें उस हिसाब से बुक्स का चयन करें.

नीट परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले नीट परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है. नीट के परीक्षा पैटर्न में प्रश्नों की संख्या, परीक्षा की भाषा, प्रश्नों के प्रकार, प्रश्न का उत्तर देने का तरीका, समय सीमा जैसी बातों को समझना जरूरी है.

मानसिक और शरीरिक सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी होगा.परीक्षा के समय मानसिक तनाव होना आम बात है ऐसे में छात्र को सलाह दी जाती है कि भरपूर नींद लें और नियमित एक्सरसाइज करें.साथ ही खाने-पीने में ऐसी चीजों का सेवन करें जो शरीर के लिए अच्छा हो.

Exit mobile version