15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Results 2024 : नीट यूजी कट ऑफ में बढ़ोतरी, 67 छात्र हुए पहले रैंक पर काबिज, देखें कटऑफ डिटेल्स

NEET UG Results 2024 : एनटीए के द्वारा नीट यूजी 2024 के परिणाम 4 जून 2024 को घोषित कर दिए गए है. उम्मीदवार नीट यूजी 2024 कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर चेक कर सकते है.

NEET UG Results 2024 : एनटीए नीट यूजी 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी कर दिया गया है.जनरल और जनरल-पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले 720-137 से बढ़कर इस साल 720-164 हो गई है. आल इंडिया रैंक 1 पर 67 छात्र शामिल है.

NEET UG Results 2024 : 67 छात्रों ने हासिल किया पहला रैंक

पहले रैंक पर काबिज छात्रों ने 99.997129 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है.67 छात्रों ने रैंक 1 हासिल की है, 2023 में एम्स नई दिल्ली में ओपन-कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए केवल 48 सीटें थी. संस्थान में कुल 132 सीटें थीं, जिनमें से तीन ओपन-पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, 11 सामान्य-ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित थी. ओबीसी के लिए 32, एससी के लिए 18, एसटी के लिए नौ और एससी-पीडब्ल्यूडी और जनरल-ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी के लिए एक-एक. ओबीसी-पीडब्ल्यूडी के लिए दो सीटें निर्धारित की गई थी.

Also Read : ICSE ISC Rechecking Result 2024 जारी, cisce.org पर देखें परिणाम

पिछले साल के मुकाबले इस साल कट-ऑफ में इजाफा

शेड्यूल कास्ट ,शेड्यूल ट्राइब्स, और अदर बैकवर्ड कास्ट के उम्मीदवारों के लिए, नीट यूजी 2024 कट-ऑफ पिछले साल 136-107 से बढ़कर 163-129 पहुंच गया है. इसी तरह, एससी, एसटी और ओबीसी-पीएच उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2024 कट ऑफ, पिछले साल 120-107 से बढ़कर इस साल 145-129 हो गया है.सामान्य कैटेगरी के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस के लिए नीट कट-ऑफ 50वीं है, ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 40वीं है.एनटीए ऑल इंडिया जनरल मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर नीट यूजी पपरसेंटाइल निर्धारित करता है.

Also Read : CSIR SO ASO Result 2024 घोषित, यहां जाने रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस

23,33,297 छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल

इस साल, 24,06,079 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 23,33,297 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले मेडिकल उम्मीदवारों की कुल संख्या 13,16,268 है. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल योग्य छात्रों में से 5,47,036 पुरुष छात्र, 769222 महिला छात्र और 10 ट्रांसजेंडर छात्र हैं.

NEET UG Results 2024 : ऐसे चेक करे स्कोरकार्ड

1. आधिकारिक एनटीए एनईईटी वेबसाइट को ओपन करें.

2. होम पेज पर NEET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

5.स्कोरकार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

6.आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read : AIIMS में नहीं मिला दाखिला तो परेशान न हों, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें