Netarhat Admission: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकते हैं. इस परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 700 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. राज्य के हर जिले में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाई गयी है.
इतनी होनी चाहिए जन्मतिथि
परीक्षा को लेकर जो अर्हता दी गयी है, उसमें आवेदक को झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य किया गया है. साथ ही 1 अगस्त 2024 तक छात्र की आयु 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जन्म तिथि 1 अगस्त 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही छात्रों को झारखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
कितने अंक का होगा पेपर
200 अंक के होंगे पेपर. नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में 50-50 अंक के दो पेपर होंगे. जिसमें हिंदी के कुल 50 अंक होंगे. इसमें 20 ऑब्जेक्टिव जबकि 30 अंक सब्जेक्टिव होंगे. वहीं पहली पाली में ही 50 अंक गणित के होंगे. इसमें भी 20 ऑब्जेक्टिव जबकि 30 अंक सब्जेक्टिव होंगे. साथ ही दूसरी पाली में तीन विषयों की परीक्षा होगी. इसमें मानसिक योग्यता, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें मानसिक विज्ञान के 30 अंक, विज्ञान के 35 अंक जबकि सामान्य विज्ञान के भी 35 अंकों की परीक्षा होगी.
Also Read: Google Jobs: गूगल में काम करने का शानदार मौका, जल्द कर लें आवेदन