19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Education Policy: रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़ा होगा AKU का सिलेबस, सभी कोर्सेज के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

New Education Policy: नई शिक्षा नीति के तहत आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के सिलेबस में इस सत्र से बदलाव किया जाएगा. आइये जानते हैं कि ये बदलाव कैसे होंगे और इनका क्या फायदा होगा.

New Education Policy: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (AKU) में चलने वाले विभिन्न सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सिलेबस अपडेट किया जायेगा. नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत इस सिलेबस को बदला जा रहा है. नए सत्र से बदला हुआ सिलेबस लागू किया जायेगा. इसकी शुरुआत हो गयी है. सभी डिपार्टमेंट के लिए एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी का गठन कर लिया गया है. एक-एक कर सभी डिपार्टमेंट की बैठक होगी. बैठक में सिलेबस के बदलाव पर मुहर लगेगी. सिलेबस तैयार करने में रिसर्च को भी ध्यान रखा जायेगा. कोर्स से संबंधित इंडस्ट्री को भी सिलेबस से जोड़ा जाएगा.

नैनो टेक्नोलॉजी का बदला सिलेबस

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, भौगोलिक अध्ययन केंद्र, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर रिवर स्टडीज, सर्टिफिकेट इन रिवर मैनेजमेंट कोर्स का सिलेबस बदला जायेगा. इसमें से नैनो साइंट एंड नैनो टेक्नोलॉजी के सिलेबस बदलाव को लेकर मुहर लग गयी है. अब अन्य विषयों के सिलेबस बदलाव पर मुहर लगेगी. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि सिलेबस को रिवाइज किया जायेगा. नयी शिक्षा नीति के तहत कोर्स को डिजाइन किया जायेगा. इसमें प्रैक्टिकल पर फोकस किया जायेगा. रिसर्च पर भी ध्यान रखा जायेगा. New Education Policy के तहत कोर्स को डिजाइन किया जायेगा. इसमें प्रैक्टिकल पर फोकस किया जायेगा. रिसर्च पर भी ध्यान रखा जायेगा. साथ-साथ स्टूडेंट्स को इंड्रस्ट्री के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्स डिजाइन किया जायेगा.

स्टूडेंट्स के हित से फैसला

कुलपति ने कहा कि सभी कोर्स में एडवाइजरी कमेटी बन गयी है. कमेटी कोर्स संरचना पर अपनी राय देगी. स्टूडेंट्स को कैसे फायदा हो, इसका ध्यान रखा जायेगा. हरेक एंगल से स्टूडेंट्स के हित में फैसला लिया जायेगा. एकेयू में संचालित कोर्स में अधिक-से-अधिक स्टूडेंट्स आये और जिस कारण से यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई है उसका फायदा उठाया जाये. यहां पर मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी रिच है. इसका लाभ अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स भी उठा सकते हैं. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

Also Read: CUET PG 2024: एनटीए 7 मार्च को जारी करेगा एडमिट कार्ड, 4.62 लाख से भी अधिक आवेदन

Also Read: NIFT Patna Recruitment 2024: निफ्ट में हो रही है नियुक्ति, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें