New IIM : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को असम में कामरूप जिले के मराभिटा में एक नए आईआईएम की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
New IIM : गुवाहाटी के पास बनेगा नया आईआईएम
एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, 2023 में हमारे अनुरोध के बाद, पीएम मोदी ने गुवाहाटी के पास एक भारतीय प्रबंधन संस्थान को मंजूरी देकर असम के लोगों को एक विशेष उपहार दिया है, अब असम उन कुछ शहरों में है जहां आईआईटी, एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अब आईआईएम भी होगा.
Also Read : UGC NET June 2024 : जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, जानें शिफ्ट टाइमिंग
Also Read : Top B Pharma Colleges: ये है भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज, यहां देखें लिस्ट
New IIM : असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया से दी जानकरी
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने x पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक लेटर को भी शेयर किया है जिसमें आईआईएम अहमदाबाद से अनुरोध किया गया है की परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए आगे की पहल करे और असम सरकार के साथ मिलके डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें और आगे की करवाई के लिए इसे मंत्रालय को भेजें.
पिछले 18 महीने से आईआईएम के प्रस्ताव पर चल रहा था काम
सीएम हेमंत बिस्वा ने यह दावा किया कि असम का प्रशासन इस प्रस्ताव पर एक साल से अधिक समय से काम कर रहा था. “पिछले 18 महीनों में, हमने माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी और शिक्षा मंत्रालय के सामने एक मजबूत मामला पेश किया है. असम ने इस प्रयास के लिए प्रमुख भूमि और लॉजिस्टिकल सपोर्ट की पेशकश की, अब आईआईएम अहमदाबाद गुवाहाटी में आगामी आईआईएम का मार्गदर्शन करेगा, ”सरमा ने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी.
Also Read : KEAM 2024 Update: अब इस तारीख को होगी KEAM एंट्रेंस परीक्षा