NHPC recruitment 2024 : एनएचपीसी लिमिटेड ने ट्रेनी ऑफिसर एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के कुल 118 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 118 पदों में ट्रेनी ऑफिसर (एचआर) के 71, ट्रेनी ऑफिसर (पीआर) के 10, ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) के 12 और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 25 पद शामिल हैं. वर्गवार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवेदन के लिए योग्यता
ह्यूमन रिसोर्स/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं लेबर रिलेशंस/ इंडस्ट्रियल रिलेशंस/ पर्सनल मैनेजमेंट आदि विषयों में दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार ट्रेनी ऑफिसर (एचआर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ट्रेनी ऑफिसर (पीआर) पद के लिए कम्युनिकेशन/ मास कम्युनिकेशन/ जर्नलिज्म/ पब्लिक रिलेशंस में प्रथम श्रेणी के साथ दो वर्षीय फुल टाइम रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) पद के लिए भारतीय विश्वविद्यालय/बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री इन लॉ (प्रोफेशनल) (3 वर्षीय एलएलबी) या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Internship : इंटर्नशिप करने का मौका तलाश रहे युवा यहां कर सकते हैं आवेदन…
आयु सीमा
ट्रेनी ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय है. आयु की गणना 30 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
वेतनमान
ट्रेनी ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000-3%-1,60,000 वेतनमान दिया जायेगा. सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000-3%-1,80,000 रुपये वेतनमान देय होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nhpcindia.com/assests/pzi_public/pdf_link/67552236e03c5.pdf