21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nikon Scholarship : फोटाेग्राफी के छात्र कर सकते हैं निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन   

फोटोग्राफी के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से...

Nikon Scholarship : निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है, जिसका उद्देश्य फोटोग्राफी से संबंधित पाठ्यक्रम कर रहे वंचित छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम को ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और तीन महीने या उससे अधिक अवधि के फोटोग्राफी से संबंधित पाठ्यक्रमों में नामांकन कराया है. 

आप कर सकते हैं आवेदन

  • फोटोग्राफी से संबंधित तीन माह या उससे अधिक की अवधि वाले कोर्स कर रहे युवा निकॉन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदन के परिवार की कुल वार्षिक आय (सभी स्रोतों से मिलाकर) 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  • निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
  • केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Sensodyne IDA Shining Star Scholarship programme 2024-25 : बीडीएस छात्रों के लिए है सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम

स्कॉलरशिप 

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को 1,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आवश्यक दस्तावेज 

  • सरकार की ओर से जारी किया गया पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड)
  • आवेदक की हालिया पासपोर्ट साइज की फोटो.
  • आय प्रमाण पत्र (फॉर्म 16ए, बीपीएल प्रमाण पत्र, वेतन पर्ची आदि)
  • एडमिशन का प्रूफ (कॉलेज का आईडी कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र आदि)
  • वर्तमान वर्ष का नामांकन प्रमाण (फीस की रसीद, प्रवेश पत्र, संस्थान का पहचान पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र आदि)
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदक के बैंक खाते की जानकारी (कैंसिल चेक या पासबुक की कॉपी)
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट/ग्रेड कार्ड
  • विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • हालिया फोटो

ऐसे  करें आवेदन 

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे. 
विवरण के लिए देखें : https://buddy4study.com/page/nikon-scholarship-program

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें