NIOT recruitment 2024 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट फील्ड असिस्टेंट, प्रोजेक्ट जूनियर असिस्टेंट एवं रिसर्च एसोसिएट समेत कुल 152 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है.
पदों का विवरण
कुल 152 पदों में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III का 1, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II के 7, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के 34, प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट के 45, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन के 19, प्रोजेक्ट फील्ड असिस्टेंट के 10, प्रोजेक्ट जूनियर असिस्टेंट के 12, रिसर्च एसोसिएट के 6, सीनियर रिसर्च फेलो के 13 और जूनियर रिसर्च फेलो के 5 पांच पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से मरीन बायोलॉजी, मरीन साइंस या जूलॉजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से एमएससी करने के साथ मरीन बायोलॉजी, ओपन सी केज कल्चर, जूप्लैंकटन एवं फाइटोप्लैंकटन एनालिसिस या सी वाटर क्वालिटी टेस्टिंग के शोध में न्यूनतम 7 वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II पद के लिए मेकेनिकल/ थर्मल/ प्रोडक्शन/ मरीन/ नेवल आर्किटेक्चर/ ओशन इंजीनियरिंग या इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमई/ एमटेक करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में रिसर्च एवं डेवलपमेंट, सर्वे/ प्लानिंग, सुपरविजन या ट्रेनिंग में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : PGCIL recruitment 2024 : पावरग्रिड में ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) पदों पर करें आवेदन
आयु सीमा
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II के लिए 40 वर्ष, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के लिए 35 वर्ष, प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट फील्ड असिस्टेंट एवं प्रोजेक्ट जूनियर असिस्टेंट के लिए 50 वर्ष, रिसर्च एसोसिएट के लिए 35 वर्ष, सीनियर रिसर्च फेलो के लिए 32 वर्ष और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 28 वर्ष तय है.
वेतनमान
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78,000 रुपये, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,000 रुपये, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट फील्ड असिस्टेंट एवं प्रोजेक्ट जूनियर असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये, रिसर्च एसोसिएट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 58,000 रुपये, सीनियर रिसर्च फेलो के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 42,000 रुपये और जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इसके साथ ही पद के अनुसार निर्धारित एचआरए भी देय होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू का आयोजन 6 जनवरी से 13 फरवरी, 2025 तक होगा. पद के अनुसार इंटरव्यू की तिथि जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर को शाम 5:30 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे.
विवरण देखें : https://www.niot.res.in/media/Recruitment/Final_project_recruit_202420241202171735.pdf