Loading election data...

NIRF RANKING 2024 Released: शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया एनआईआरएफ रैंकिंग, आईआईटी मद्रास हुआ टॉप

NIRF RANKING 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लेटेस्ट रैंकिंग (NIRF RANKING) जारी कर दी गई है.विभिन्न कैटेगरी में टॉप कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की सूची आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देख सकते हैं.

By Pranav Aditya | August 12, 2024 3:36 PM

NIRF RANKING 2024: शिक्षा मंत्रालय ने आज NIRF 2024 Ranking की घोषणा कर दी है. देशभर के तमाम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लेटेस्ट NIRF RANKING जारी की जा चुकी है.विभिन्न कैटेगरी जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, डेंटल, फार्मेसी, लॉ सहित अन्य सभी कैटेगरी के टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी की जा चुकी है.जारी हुए NIRF RANKING को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देख सकते है.नीट, सीयूईटी जैसे परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए जारी हुए NIRF RANKING से काफी मदद मिलेगी, छात्र अपने लिए बेहतर कॉलेज का चुनाव कर सकेंगे.

देखें एनआईआरएफ रैंकिंग के क्या है मापदंड

•टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स: 30 प्रतिशत

•रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस: 30 प्रतिशत

•ग्रेजुएशन परिणाम: 20 प्रतिशत

•आउटरीच और समावेशिता: 10 प्रतिशत

•परसेप्शन: 10 प्रतिशत

Also Read: SSC CGL 2024 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज है आखिरी मौका

आपको बता दें, NIRF RANKING को एमएचआरडी के द्वारा अप्रूव किया गया था और इसे 23 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया था.NIRF RANKING के द्वारा पूरे देश भर के संस्थानों को विभिन्न मापदंडों के आधार पर रैंक किया जाता है.

NIRF RANKING 2024 के अनुसार ओवरऑल टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स

आईआईटी मद्रास

आईआईएससी बेंगलुरु

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी कानपुर

आईआईटी खड़गपुर

एम्स, नई दिल्ली

आईआईटी रूड़की

आईआईटी गुवाहाटी

जे.एन.यू., नई दिल्ली

NIRF RANKING 2024: यहां देखें साल 2023 के टॉप यूनिवर्सिटी

पिछले साल 2023 में NIRF RANKING की घोषणा 5 जून को की गई थी. सभी कैटेगरी में ओवरऑल आईआईटी मद्रास शीर्ष पर रहा, इसके बाद आईआईएससी बैंगलोर दूसरे स्थान पर और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा, वही विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर लिस्ट में टॉप पर रहा, जेएनयू दूसरे स्थान पर रहा और जामिया मिलिया इस्लामिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.इंजीनियरिंग कैटेगरी को देखें तो लिस्ट में आईआईटी मद्रास पहले, आईआईटी दिल्ली दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा.

Must Watch: हिंडेनबर्ग रिपोर्ट

ऐसे चेक NIRF RANKING 2024

•आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org को ओपन करें.

•होम पेज पर RANKING टैब पर क्लिक करें.

•NIRF RANKING 2024 टैब पर क्लिक करें.

•उस कैटेगरी पर क्लिक करें जिसके रैंकिंग को देखना चाहते हैं.

Also Read: CSIR UGC NET 2024 आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आज है आखिरी मौका

Next Article

Exit mobile version