13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग आज होगी रिलीज, यहां देखें डिटेल्स

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय आज 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा करने वाला है. यह रैंकिंग विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग करती है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस साल की रैंकिंग का अनावरण करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय 12 अगस्त 2024 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की सूची जारी करेगा. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इंडिया रैंकिंग आज जारी की जाएगी और यह एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध होगी. सूचियाँ आज दोपहर 3 बजे जारी की जाएंगी.

NIRF Ranking 2024: जानें पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिंग

पिछले साल, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में मामूली सुधार दिखाया था. विश्वविद्यालय दो पायदान चढ़कर विश्वविद्यालयों में 11वें स्थान पर पहुंच गया. इसके अतिरिक्त, डीयू की समग्र रैंकिंग में मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष 23वें स्थान से बढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गई.

JSSC CGL Exam 2024 X Campaign: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है झारखंड बेरोजगार दिवस

JSSC CGL Exam 2024 X Campaign: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर चलाया जा रहा है ट्विटर कैंपेन, आप भी हो सकते हैं शामिल

JSSC CGL Exam 2024 Revised Dates: सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स आगे बढ़ने से छात्रों का फूटा गुस्सा, कहा शायद इस बार भी नहीं …

एनआईआरएफ रैंकिंग में डीयू के पांच कॉलेज शीर्ष 10 में शामिल हैं, जिसमें मिरांडा हाउस लगातार सातवें वर्ष शीर्ष स्थान पर है.

डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने लेडी श्री राम कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) को पीछे छोड़ते हुए देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में जगह बनाई.

एसआरसीसी ने 11वां स्थान हासिल किया, जबकि हंस राज कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज क्रमशः 12वें, 13वें और 14वें स्थान पर रहे.

NIRF Ranking 2024: मापदंड और महत्व

शिक्षण, सीखना और संसाधन: 30 प्रतिशत
शोध और व्यावसायिक अभ्यास: 30 प्रतिशत
स्नातक परिणाम: 20 प्रतिशत
आउटरीच और समावेशिता: 10 प्रतिशत
धारणा: 10 प्रतिशत

जानें कब लांच की गया था एनआईआरएफ रैंकिंग

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) द्वारा अप्रूव्ड किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें