NLC recruitment 2024 : एनएलसी इंडिया लिमिटेड में भरे जायेंगे ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 167 पद
गेट 2024 का वैध स्कोर कार्ड रखनेवाले युवाओं से नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन ने ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...
NLC recruitment 2024 : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने थर्मल पावर स्टेशन एवं रिन्यूएबल एनर्जी (एरिया-1)/ माइंस एंड एलाइड सर्विस (एरिया-2) में ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (जीईटी) के 167 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को नेवेली (तमिलनाडु), बरसिंगसर (राजस्थान), तलबीरा (ओडिशा), दक्षिण पचवाड़ा (झारखंड) और विभिन्न राज्यों में स्थित सोलर/ विंड पावर प्रोजेक्ट एवं साइटों समेत सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों जैसे तूतीकोरिन (एनटीपीएल), तमिलनाडु और घाटमपुर (एनयूपीपीएल), उत्तर प्रदेश में भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (जीईटी) के 167 पदों में थर्मल पावर स्टेशन और रिन्यूएबल एनर्जी में मेकेनिकल के 34, इलेक्ट्रिकल के 18, सिविल के 15, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 10 पद हैं. माइंस एंड एलाइड सर्विसेज में मेकेनिकल के 50, इलेक्ट्रिकल के 30 और सिविल के 10 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
आवेदन के लिए योग्यता
संबंधित विषय से इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट की 13,735 वेकेंसी
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड-2 के अनुसार 50,000 से 1,60,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट-2024 के स्कोर एवं पर्सनल इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये एवं प्रोसेसिंग फीस के रूप में 354 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. इन्हें केवल प्रोससिंग फीस देनी होगी.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nlcindia.in/new_website/careers/Advt.19-2024_Details.pdf