26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Delhi के अबुधाबी कैंपस में बीटेक के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु, यहां देखें डिटेल्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने पिछले साल अबुधाबी में शुरू किए परिसर में बीटेक के दो कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.

IIT Delhi Abu Dhami Campus: वैसे छात्र जो भारतीय नागरिक हैं, और आईआईटी दिल्ली आबूधाबी में नामांकन लेना चाहते हैं, उन नागरिकों को प्रवेश जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर मिलेंगे. जेईई एडवांस के परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं. अबुधाबी के छात्रों को प्रवेश सीएईटी से मिलेगा, आईआईटी दिल्ली में जेईई कार्यालय द्वारा सीएईटी को यूएई के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

विस्तार में देखें

IIT दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने पिछले साल अबुधाबी में शुरू किए परिसर में बीटेक के दो कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. जिसमें भारतीय छात्रों को प्रवेश लेने के लिए जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर मिलेगा. जबकि संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक, NRI और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में दाखिला प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) की शुरुआत कर दी गई है. यह परीक्षा 23 जून 2024 को यूएई में आयोजित की जाएगी. बता दें कि, आईआईटी दिल्ली-अबुधाबी परिसर की स्थापना पिछले वर्ष 15 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी दिल्ली व अबुधाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद स्थापित की गई थी. परिसर के स्थापना होने के बाद इसमें सबसे पहले एमटेक कोर्स शुरू किया गया , एम टेक कोर्स के बाद दो बीटेक कोर्स जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग व एनर्जी इंजीनियरिंग की शुरुआत की गई है, दोनों ही कोर्सों में सीटों की संख्या 30-30 की गई हैं., इनमें 20-20 सीटें अबुधाबी के अभ्यर्थियों और, एनआरआइ, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवंटित की गई है, जबकि भारतीय छात्रों के लिए 10-10 सीटें आवंटित हैं.

परीक्षा के लिए ऐसे करें पंजीकरण

इस बैच की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से हो जाएगी.जो उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली आबूधाबी में नामांकन लेना चाहते हैं, उनके लिए सभी जेईई एडवांस-योग्य उम्मीदवारों को केवल वही शुल्क देना होगा जो उन्हें आईआईटीडी के दिल्ली परिसर में देना होगा. उनकी शेष फीस माफ कर दी जाएगी. इसके अलावा, छात्र एईडी 2000 के मासिक वजीफे के हकदार होंगे.

सभी जेईई एडवांस-योग्य छात्र छात्रावास के होंगे हकदार
छात्रों से आवास में रहने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. जो भी शुल्क बनता है,उसे माफ कर दिया जायेगा. साथ ही कम दरों पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, सभी जेईई एडवांस योग्य छात्र अपने यात्रा खर्चों का समर्थन करने के लिए एईडी 4000 के वार्षिक भत्ते के हकदार होंगे. आईआईटी प्रशासन का कहना है कि चिकित्सा बीमा और अन्य कल्याणकारी मुद्दों का पर्याप्त ध्यान रखा जाएगा.

यूजी पाठ्यक्रमों का विवरण

IIT दिल्ली : आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी कैंपस में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक कार्यक्रम छात्रों को डिजिटल के युग में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और मानसिकता से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. आईआईटी दिल्ली ने कहा कि सैद्धांतिक नींव, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिजाइन, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को शामिल करने वाले व्यापक पाठ्यक्रम के साथ, छात्रों को प्रौद्योगिकी और नवाचार में सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों और अवसरों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें