इस कोर्स के लिए छात्र छोड़ रहे हैं IIT, यहां मिल रहा है लाखों-करोड़ों का पैकेज!
इसी वजह से सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए देखने को मिल रहा है. आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की सीटें फुल होने पर छात्र ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन लेना पसंद कर रहे हैं.
Best Engineering Courses for Placement: इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी हमारे देश में सबसे अच्छे संस्थान हैं. आईआईटी में दाखिला लेना हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है. लेकिन इसमें एक ऐसा क्षेत्र भी है जिसके लिए लोग आईआईटी की सीट तक छोड़ने को तैयार हो जाते हैं. इस कोर्स में आईआईटी में सीट नहीं मिलने के कारण छात्र दूसरे संस्थानों का रुख कर रहे हैं. गौरतलब है कि मौजूदा समय में आईटी इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है. जिसके कारण कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वालों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस कोर्स को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा क्रेज है. इसी वजह से सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए देखने को मिल रहा है. आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की सीटें फुल होने पर छात्र ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन लेना पसंद कर रहे हैं.