NEET UG Result Controversy: शिक्षा मंत्रालय ने ‘नीट-यूजी’ मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कृपांक पाने वाले 1,500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की पुन: जांच करने के लिए एक समिति गठित की है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. आरोप लग रहे हैं कि अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाए गए हैं जिससे परीक्षा में 67 अभ्यर्थियों ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.
एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह ने बताया, “यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली समिति एक हफ्ते में अपनी सिफारिश देगी और इन अभ्यर्थियों के परिणाम संशोधित किए जा सकते हैं.” उन्होंने कहा, “कृपांक दिए जाने से परीक्षा के योग्यता मानदंड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और प्रभावित अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा से प्रवेश प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”
राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि अंकों को बढ़ाया गया है जिस वजह से 67 अभ्यर्थियों को पहला स्थान मिला है और इनमें से पांच एक ही केंद्र के हैं. एनटीए ने किसी भी अनियमितता का खंडन करते हुए कहा है कि एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों में बदलाव तथा परीक्षा केंद्र में समय खराब के लिए दिए गए कृपांक विद्यार्थियों के अधिक अंक आने की वजह हैं.
सुबोध कुमार सिंह, महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नीट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से 1600 उम्मीदवारों और अन्य 23 लाख उम्मीदवारों के डर को दूर करने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने निर्णय लिया है कि एक उच्चस्तरीय समिति शिकायत निवारण समिति की सिफारिशों का विश्लेषण करेगी. इस प्रकार, सभी मुद्दों का फिर से समाधान किया जाएगा. NTA के डायरेक्टर ने और आगे बताया कि कमेटी से एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके बाद यह तय होगा कि आगे क्या करना है.
CUET UG Answer Key 2024 कब और कहां से कर सकेंगे डाउनलोड