Loading election data...

बिहार ओएफएसएस थर्ड मेरिट लिस्ट जारी, जानें चेक करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक

OFSS Bihar third merit list 2023 released: बीएसईबी ने बिहार ओएफएसएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2023 जारी की. उम्मीदवार अपने जिले के नाम का उपयोग करके ofssbihar.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | August 2, 2023 3:40 PM
an image

OFSS Bihar third merit list 2023 released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार ओएफएस (Online Facilitation System for Students) तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार ओएफएस बिहार इंटर मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर चेक कर सकते हैं. बीएसईबी ओएफएसएस बिहार मेरिट सूची देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने जिले का नाम दर्ज करना होगा. 2023 में बिहार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए OFSS BSEB की पहली चयन सूची 27 जून को घोषित की गई थी और 18 जुलाई को BSEB ने दूसरी चयन सूची जारी की.

OFSS Bihar third merit list 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

OFSS Bihar third merit list 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक.

OFSS Bihar third merit list 2023: मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं.

  • होमपेज पर बिहार ओएफएसएस तृतीय चयन सूची लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • अपना जिला चुनें.

  • डिटेल्स चेक करें.

  • आगे के संदर्भ के लिए पेज का प्रिंटआउट ले लें.

Also Read: रेलवे में सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें ? एग्जाम और योग्यता के बारे में जानें
Also Read: CBSE Compartment Result 2023: 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कब ? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version