ONGC apprentice 2024 : युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 2236 पदों पर आवेदन का मौका  

अप्रेंटिस करने का मौका तलाश रहे युवाओं से ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 2236 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | October 5, 2024 5:25 PM

ONGC apprentice 2024 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अनले विभिन्न सेंटर/ लोकेशन में अप्रेंटिस के 2236 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत भरे जानेवाले इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 अक्तूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस की अवधि 12 माह है.

भरे जायेंगे कुल 2236 पद

अप्रेंटिसशिप 
नॉर्थ सेक्टर 161
मुंबई सेक्टर 310
वेस्टर्न सेक्टर 547
ईस्टर्न सेक्टर 583
साउदर्न सेक्टर 335
सेंट्रल सेक्टर 249
वर्क सेंटर एवं ट्रेड के अनुसार निर्धारित रिक्तियों का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें. 

आवश्यक योग्यता 

लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए दसवीं पास आवेदन के पात्र हैं. फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. कोपा, सिविल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट व अन्य ट्रेड्स के अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : Skills Development : डिजिटल स्किल्स से मिलेगी करियर को रफ्तार 

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 एवं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय है. आयु की गणना 25 अक्तूबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

स्टाइपेंड

स्नातक अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपये, तीन वर्षीय डिप्लोमा पदों के लिए 8050 रुपये, 10वीं व 12वीं की योग्यता रखनेवाले उम्मीदवारों को 7000 रुपये और एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड पदों के लिए 7700 रुपये व दो वर्षीय आईटीआई पदों के लिए 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.  

चयन प्रक्रिया 

अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को सबसे पहले NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा, जिसके बाद वे ओएनजीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ongcindia.com/web/eng/apprenticeship-opportunities   

Next Article

Exit mobile version