वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं सिक्योरिटी गार्ड के कुल 1191 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है. आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2023 से शुरू होगी.
कुल पद 1191
-
ट्रेड अप्रेंटिस 815
-
सिक्योरिटी गार्ड 60
-
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 101
-
टेक्नीशियन अप्रेंटिस 215
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से पद से संबंधित ट्रेड में आइटीआइ की योग्यता प्राप्त करनेवाले ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर संबंधित ट्रेड में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस एवं सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 16 सितंबर, 2023 के अनुसार की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी.
स्टाइपेंड
ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6000-8050 रुपये प्रति माह, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपये और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.westerncoal.in/images/notice_trade_appr_49-20223.pdf और http://www.westerncoal.in/images/notice_trade_appr_48-20223.pdf
Also Read: बढ़ते कदमों को रफ्तार देगी प्रोफेशनल नेटवर्किंग, कॉलेज के दिनों से ही करें शुरुआत
Also Read: योग में बनाएं बेहतरीन करियर, योग की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थानों की देखें लिस्ट
Also Read: 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस, रिन्यूएबल एनर्जी में बनाएं संभावनाएं
Also Read: IBPS Recruitment 2023: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त, देखें परीक्षा शेड्यूल