Loading election data...

सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाती है पर्सनल ब्रांडिंग

Personal Branding: आप चाहे इंप्लाई हों या बिजनेसमैन, डिजिटलाइजेशन के मौजूदा दौर में पर्सनल ब्रांडिंग की प्रासंगिकता हर किसी के लिए बढ़ गयी है. क्या है पर्सनल ब्रांडिंग और इससे आपको क्या होंगे फायदे, जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | July 27, 2023 4:01 PM
an image

Personal Branding Benefits: एक ब्रांड के रूप में अपनी, अपने काम एवं व्यवसाय की मार्केटिंग करना पर्सनल ब्रांडिंग या सेल्फ ब्रांडिंग कहलाता है. पर्सनल ब्रांडिंग वह प्रक्रिया है, जिसमें आप खुद को दूसरों के सामने जैसा दिखाना चाहते हैं, वैसा दिखा पाते हैं. यह आपको अधिक-से-अधिक ग्राहकों से जोड़ने, इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने, आपकी प्रतिष्ठा को आकार देने, ऑनलाइन व पर्सनल नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का काम करती है.

पर्सनल ब्रांडिंग के फायदे

पर्सनल ब्रांडिंग रातोंरात सफल होनेवाली प्रक्रिया नहीं है. इसमें लंबा समय और मेहनत लगती है. लेकिन, एक बार आप खुद को ब्रांड के रूप में स्थापित कर लेते हैं, तो कोई भी आपकी लोकप्रियता को छीन नहीं सकता. यह मार्केट में आपकी वैल्यू व लाेगों का आप पर भरोसा बढ़ाने में सहायक होती है. लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देते हैं.  

लीडरशिप क्वालिटी को निखारने से करें शुरुआत 

पर्सनल ब्रांडिंग के लिए आपको सबसे पहले खुद में लीडरशिप क्वालिटी को विकसित करना होगा. इसके लिए कम्युनिकेशन स्किल को मजबूत बनाएं. कम शब्दों में सीधी व सटीक बात कहना सीखें. स्वभाव में विनम्रता लाएं. दूसरों के काम व अचीवमेंट की प्रशंसा करें. किसी काम को छोटा या बड़ा न समझें, पूरे जुनून के साथ काम करें. अपनी बातें बोलने से ज्यादा दूसरों को सुनने का धैर्य विकसित करें.

काम का करें प्रदर्शन 

आप चाहे इंप्लाई हों या बिजनेसमैन अपनी खूबियों को दूसरों के सामने रखने की शुरुआत करें. इसके लिए आप वीडियो की मदद ले सकते हैं. अपने काम से संबंधित वीडियो शेयर करने के लिए आप यूट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं.  

पब्लिक अपीयरेंस बढ़ाने की करें कोशिश 

पर्सनल ब्रांडिंग के लिए आपको ऐसे प्लेटफॉर्म पर आने की कोशिश करनी होगी, जहां इंडस्ट्री के लोगों व ग्राहकों के साथ आपको डायरेक्ट बात करने का अवसर मिले. इसके लिए आप समय-समय पर सेमिनार का आयोजन करें या दूसरे सेमिनारनों में अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका तलाशें.  

लोकप्रिय लोगों से बढ़ाएं मेलजोल

खुद को ब्रांड बनाने के लिए आपको इसी कैटेगरी के लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करना होगा. किसी इवेंट या अन्य समारोह के माध्यम से ऐसे लोगों के साथ मिलने के मौके तलाशें. आप चाहें, तो सोशल मीडिया में अपने आइडियल लोगों को फॉलो कर सकते हैं. उनके साथ अपने विचारों को साझा करने का प्रयास कर सकते हैं. आप अगर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के साथ अच्छा संबंध रखते हैं, तो उनसे अपने आपको सामने लाने का एक मौका देने की गुजारिश कर सकते हैं. 

Also Read: एसएससी करेगा दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति, जानें चयन प्रक्रिया समेत डिटेल्स
Also Read: यदि यात्रा करने के शौकीन हैं आप, तो ये नौकरियां हैं आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन
Also Read: बीपीएससी असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन का तरीका, डायरेक्ट लिंक

Exit mobile version