PGCIL recruitment 2024 : पावरग्रिड में ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) पदों पर करें आवेदन
प्रतिष्ठित संस्थान की सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं से पीजीसीआईएल ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में...
PGCIL recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 22 पदों में सामान्य के 11, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5, अनुसूचित जाति के 3 और अनुसूचित जनजाति का 1 पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ फुलटाइम बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 19 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : GIC Re recruitment 2024 : जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में ऑफिसर के 110 पद
वेतन के बारे में जानें
ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. इसके साथ ही आईडीए, एचआरए व अन्य भत्ते भी देय होंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन 19 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
विवरण देखें : https://www.powergrid.in/sites/default/files/job_opportunities_document/Detailed_Advertisement_dated_29th_November_2024.pdf