14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM internship scheme 2024 : बढ़ाई गयी आवेदन की अंतिम तिथि, आपके पास 15 नवंबर तक है मौका   

वे युवा जो अभी तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदन नहीं कर पाये हैं, उनके पास अब भी मौका है. एमसीए की ओर से पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. जानें विस्तार से...

PM internship scheme 2024 : मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (एमसीए) ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (पीएमआईएस) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर, 2024 कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर विभिन्न इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एमसीए द्वारा शुरू की गयी इस योजना का उद्देश्य 24 विभिन्न क्षेत्रों में 80,000 इंटर्नशिप पदों का सृजन करना है. यह एक व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है और इसका उद्देश्य लगभग 10 मिलियन युवाओं को लाभान्वित करना है। 

जानें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के बारे में  

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने का वास्तविक कार्यानुभव प्रदान करती है. योग्य उम्मीदवारों को आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल, गैस एवं एनर्जी, मेटल एवं माइनिंग, एफएमसीजी, टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कंस्ट्रक्शन, रिटेल एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल, सीमेंट एवं बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्र में इंटर्नशिप कर सकेंगे. साथ ही ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल, एविएशन एवं डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग एवं इंडस्ट्रियल, केमिकल, मीडिया, एंटरटेनमेंट एवं एजुकेशन, एग्रीकल्चर एवं सहयोगी क्षेत्रों, परामर्श सेवाओं, कपड़ा विनिर्माण, रत्न और आभूषण, यात्रा और आतिथ्य एवं स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न भूमिकाओं में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जायेगा.  

इसे भी पढ़ें : IDBI Bank recruitment 2024 : एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस के 1000 पदों पर आवेदन का मौका

इंटर्न को मिलेगा स्टाइपेंड 

पीएस इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को सरकार की ओर से 4,500 रुपये और जिस कंपनी में वह शामिल होता है उससे 500 रुपये मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा. इंटर्नशिप के लिए चयन होने पर इंटर्न को इंसिडेंट के लिए एकमुश्त 6,000 रुपये का ग्रांट दिया जायेगा. इंटर्न को यह राशि सीधे उसके आधार-सीडेड बैंक खाते में भेजी जायेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न को बीमा कवरेज भी प्रदान किया जायेगा.  

आवेदन के लिए पात्रता

  • माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) या उसके समकक्ष, उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) या उसके समकक्ष, या किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या स्नातक डिग्री जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि प्राप्त करनेवाले युवा इस स्कीम में हिस्सा ले सकते हैं. 
  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 
  • किसी फुल टाइम कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन के पात्र नहीं हैं, न ही किसी कंपनी या संस्थान में फुल-टाइम जॉब करनेवाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.  
  • उम्मीदवार के माता-पिता को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और किसी भी आवेदक के परिवार की वार्षिक कमाई 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

इन छात्रों के लिए नहीं है यह स्कीम  

पीएमइंटर्नशिप योजना की शुरुआत जरूरतमंद छात्रों को ध्यान में रखकर की गयी है. शीर्ष संस्थानों से पढ़ाई करनेवाले युवा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इस स्कीम के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लें कि आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों से डिग्री ले चुके युवा इंटर्नशिप के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं. जिन युवाओं के पास सीए, सीएमए, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या किसी भी तरह की प्रोफेशनल मास्टर्स डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री है, वह भी आवेदन नहीं कर सकते हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में किसी भी स्किल अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा रह चुके छात्र इस योजना के पात्र नहीं होंगे. साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत किसी भी समय अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके हैं या ट्रेनिंग ले रहे हैं युवा भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

अब 15 नवंबर तक स्वीकार किये जायेंगे आवेदन  

योग्य उम्मीदवार इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए पीएम इंटर्नशिप पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदक को अपने प्रोफाइल को पूरा करना होगा, सीवी बनाना होगा एवं उपलब्ध अवसरों की सूची में से अपनी प्राथमिकता की जानकारी देनी होगी.  

रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और हाल के पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी. 

 अन्य जानकारी के लिए देखें : https://pminternship.mca.gov.in/login/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें