PM Internship Scheme: केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना जो कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक अहम पहल है. इसका मुख्य रूप से उद्देश्य है युवाओं को रोजगार प्रदान करना. इस खास इंटर्नशिप योजना के लिए अक्टूबर महीने से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और इसके बाद डेडलाइन को भी आगे बढ़ा दिया गया. आज इसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि है, ऐसे में देखें अप्लाई करने की प्रक्रिया और इस इंटर्नशिप की डिटेल्ड जानकारी.
PM Internship के लिए कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
2. आपको होमस्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
3. आवेदन फॉर्म में सही विकल्पों का चयन कर के उसमें अच्छे से अपनी डिटेल्स भरें.
4. आवेदन फॉर्म को दोबारा अच्छी तरह से पढ़ के चेक कर लें.
5. सबमिट पर क्लिक करें.
6. आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
PM Internship Scheme के लिए क्या है योग्यता?
1. पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 साल होनी चाहिए.
2. जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वो किसी फुल टाइम कोर्स या फुल टाइम नौकरी में शामिल नहीं होने चाहिए.
3. उम्मीदवारों के परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए साथ ही 4. उनके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
5. उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
6. उम्मीदवारों के पास भारत की नागरिकता का प्रमाण होना चाहिए.
PM Internship के तहत कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे, साथ ही इसके अलावा उन्हें एक बार 6000 रुपए भी सरकार के तरफ से दिए जाएंगे. बता दें, कि इस इंटर्नशिप की कुल अवधि 6 महीने की ही होगी.
Also Read: CLAT Admit Card: जल्द जारी हो सकता है क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड