PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
PM Internship योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, यहां देखें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
PM Internship Scheme: भारत सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आज यानि 25 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. अगर आप ने भी अभी तक इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अपना आवेदन सबमिट नहीं किया है तो तुरंत pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज करें. बता दें, कि इस इंटर्नशिप के तहत आपको हर महीने 5 हजार की राशि मिलेगी और साल में अलग से एक बार 6 हजार रुपए भी मिलेंगे, इस खबर में आपको योग्यता और पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए क्या है योग्यता?
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी प्रकार की फुल टाइम जॉब या कोर्स में शामिल न हो. बात करें अगर इस इंटर्नशिप के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए 21 से 24 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं. साथ ही बता दें, कि ऐसे बच्चे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते जिनके परिवार में किसी की भी से आठ लाख से ज्यादा हो, साथ ही परिवार में किसी भी व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आप सरकार की किसी भी ट्रेनिंग या इंटर्नशिप स्कीम से जुड़े हों तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते.
PM Internship Scheme के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, अपने शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट जैसे कि 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, और पासपोर्ट साइज तस्वीरों की आवश्यकता है.
कब से शुरू होगी PM Internship?
बता दें, कि आज आवेदन बंद होने के बाद 27 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक शॉर्टलिस्टिंग के बाद चयनित लोगों की लिस्ट सरकार द्वारा तय की जाएगी और 8 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनका सिलेक्शन लेटर भेजा जाएगा, इसके बाद 2 दिसंबर से चयनित लोगों की उनको मिली कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी.