Loading election data...

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अब तक 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन, देखें लास्ट डेट

PM Internship Yojna के लिए अब तक 1.5 लाख से भी अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, ऐसे में देखें आवेदन की आखिरी तिथि और इस इंटर्नशिप से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां.

By Pushpanjali | October 18, 2024 10:48 AM
an image

PM Internship Scheme: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं, बता दें कि योजना देश के युवाओं को अपने स्किल डेवलप करने का एक सुनहरा मौका देगी और साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य है युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से समाधान दिलाना, ऐसे में जानें क्या है इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि और इस स्कीम से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

क्या है PM Internship योजना?

पीएम इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा पास की गई एक खास स्कीम है जिससे हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिलने में मदद होगी, साथ ही इसके तहत युवाओं को कई बड़ी मल्टीनेशनल और विभिन्न तरह की कंपनियों के साथ जुड़ने का और उनसे सीखने का भी मौका मिलेगा. इस इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को इंटर्नशिप देकर उनका स्किल डेवलप करना और बेरोजगारी से उन्हें मुक्त कराना. इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य है आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप हासिल कराना. इस इंटर्नशिप के तहत प्रति माह चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए की राशि हासिल होगी, और इसके साथ ही साल में एक बार उन्हें अलग से 6000 रुपए की राशि भी दी जाएगी. बता दें, कि इस इंटर्नशिप की कुल अवधि 12 महीनों की होगी.

PM Internship Yojna के लिए क्या है योग्यता?

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, आईटीआई, या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. बात करें अगर इस इंटर्नशिप के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए 21 से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें, कि ऐसे कोई भी युवा जिनके पिता या परिवार में किसी का भी सालाना आय 8 लाख से ज्यादा है वो इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

PM Internship Yojna के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?

PM Internship योजना के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हुए थे और इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है. बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन मोड में ही होगा.

Also Read: UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Also Read: BPSC Success Story: पिता की अंतिम इच्छा की पूरी, कड़ी मेहनत से बिहार के ललन कुमार बने सीनियर डिप्टी कलेक्टर

Exit mobile version