12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Vidyalakshmi Scheme 2024 : मेधावी छात्रों को मिलेगी आसान लोन की सुविधा

उच्च शिक्षा प्राप्त करने की राह में आर्थिक समस्याओं का सामना करनेवाले मेधावी छात्रों के लिए भारत सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम को मंजूरी दी है, जिसके माध्यम से छात्रों के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त करना आसान होगा. जानें इस स्कीम के बारे में विस्तार से...

PM Vidyalakshmi Scheme 2024 : हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम को मंजूरी दी है. सरकार की ओर से इस योजना के लिए 2024-25 से 2030-31 तक 3600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. छात्र पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से लोन एवं ब्याज लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस योजना के माध्यम से हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में दाखिला प्राप्त करनेवाला कोई भी छात्र बैंक एवं फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से कोर्स की ट्यूशन फीस एवं संबंधित खर्चों के लिए लोन प्राप्त कर सकता है. इस लोन के लिए छात्र को किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी. 

स्वीकृत लोन अमाउंट  

इस योजना के तहत छात्रों को 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी प्रदान की जायेगी. यानी अगर कोई छात्र लोन नहीं चुका पाता है, तो इसका 75 फीसदी हिस्सा सरकार कवर करेगी, जिससे बैंकों को भी छात्रों को लोन देने में सहूलियत होगी. ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये या इससे कम है, उन्हें 10 लाख रुपये तक का लोन लेने पर 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी. 

इसे भी पढ़ें : GAIL recruitment 2024 : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मांगे सीनियर इंजीनियर समेत 261 पदों पर आवेदन  

आवेदन के लिए पात्रता 

पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का लाभ उठाने के लिए छात्र को एनआईआरएफ रैंकिंग के शीर्ष 100 टॉप-क्वालिटी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन (क्यूएचईआईएस) में शामिल संस्थानों में से किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन प्राप्त करना होगा. इसके अलावा 101 से 200 तक की रैंक वाले स्टेट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट एवं सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित सभी संस्थानों में एडमिशन लेनेवाले छात्र भी इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे. सरकार हर साल इस लिस्ट को अपडेट करेगी. किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति या ब्याज सब्सिडी योजनाओं का लाभ प्राप्त करनेवाले छात्र इस योजना के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं. 

जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में 

सबसे पहले आवेदक को विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना होगा. इसके बाद पोर्टल में दिया गया कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (सीईएलएएफ) भर कर सबमिट करना होगा. 
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://www.india.gov.in/spotlight/pradhan-mantri-vidya-lakshmi-karyakram-towards-bright-future और https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/about-us

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें