Punjab National Bank में होने वाली है बंपर नियुक्ति, यहां देखें पद, योग्यता और अन्य डिटेल्स

PNB SO Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1025 पदों पर भर्ती निकाली है. पीएनबी ने संबंध में अधिसूचना भी जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी 2024 तक आवेदन कर पाएंगे.

By Shaurya Punj | February 23, 2024 1:58 PM

PNB SO Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जल्द ही विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा.आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 फरवरी से शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSSSC Exam 2024: यूपी के इस विभाग में मिल रहा है 1 लाख से अधिक सैलरी की नौकरी करने का मौका

PNB SO Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर www.pnbindia.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर के सेक्शन पर जाएं.
पीएनबी एसओ के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. र
जिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र को अच्छे से भरें.
फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
एक बार आवेदन पत्र को अच्छे से चेक करें और इसे जमा करें ‌.
भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले.

PNB SO Recruitment 2024: जानें योग्यता

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी एसओ भर्ती अधिसूचना के अनुसार ऑफिसर क्रेडिट पदों के लिए उम्मीदवारों को सीए या सीएमए या सीएफए या फुल टाइम एमबीए कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी; अधिक जानकारी, अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंड और इस भर्ती के अन्य विवरणों को जानने के लिए अधिसूचना (PNB SO Notification 2024) देखें.

PNB SO Recruitment 2024: उम्र सीमा

पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए. अधिकारी-ऋण पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. वहीं प्रबंधक-फॉरेक्स के लिए न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 35 साल, प्रबंधक-साइबरसुरक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 35 साल वहीं वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा पद के लिए न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.

PNB SO Recruitment 2024: रिक्ति विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 1025 पदों को भरेगा. इनमें-
ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
प्रबंधक-विदेशी मुद्रा: 15 पद
प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद

PNB SO Recruitment 2024: सेलेक्शन होने पर कितनी होगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 63840 रुपये से लेकर 78230 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

PNB SO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी उम्मीदवारों को 18% जीएसटी 59 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य उम्मीदवारों को 18% जीएसटी के साथ 1180 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

Next Article

Exit mobile version