PSEB Class 8th, 12th Result 2024: थोड़ी देर में जारी होंगे पंजाब बोर्ड के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

पंजाब बोर्ड आज कक्षा 8 और 12वीं का परिणाम जारी करेगा. नतीजे शाम 4 बजे आएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2024 4:52 PM

Punjab School Education Board (PSEB) 30 अप्रैल को पंजाब कक्षा 8 और 12वीं का परिणाम 2024 जारी करेगा. रिजल्ट आने के बाद आप इंटर का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं. स्कोर कार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड वेबसाइट में भरना होगा. रिजल्ट, PSEB and पंजाब बोर्ड रिजल्ट

Punjab Board Scorecard: पंजाब बोर्ड स्कोरकार्ड कब और कहां करें चेक


रिजल्ट आने के बाद छात्र PSEB बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या pseb.ac.in/results पर देख सकते हैं. नतीजे 30 अप्रैल को शाम 4 बजे मोहाली मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे, जबकि स्कोरकार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे.

PSEB Result How to Check: पंजाब बोर्ड कैसे चेक करें रिजल्ट


छात्रों को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट – pseb.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए जाना होगा.
फिर होम पेज पर दिए रिजल्ट कॉलम पर क्लिक करें.
अगली विंडो पर आवश्यक विवरण जैसे स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला या व्यावसायिक) दर्ज करें
मांगी गई फील्ड में अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

इस साल कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक और पीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 मार्च तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गईं. बीते साल 24 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इसकी परीक्षाएं 20 फरवरी से 20 अप्रैल के बीच हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version