16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

QS World University Ranking 2025: एमआईटी बना विश्व का नंबर 1 यूनिवर्सिटी

QS World University Ranking 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एक बार फिर से एमआईटी विश्व का नंबर 1 यूनिवर्सिटी बना. टॉप 400 की लिस्ट में 10 भारतीय यूनिवर्सिटी भी है शामिल देखें डिटेल्ड जानकारी.

QS World University Ranking 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी है,इस लिस्ट में वर्ल्ड के सबसे अच्छे और बेहतर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट शामिल है.वर्ल्ड के टॉप यूनिवर्सिटीज की बात करें तो एमआईटी लगातार 13वीं बार पहले स्थान पर है.इसके बाद इंपीरियल कॉलेज लंदन को स्थान प्राप्त हुआ है, तीसरे नंबर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शामिल है.दुनियाभर के 1,500 सस्थानों के अध्ययन के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है.

QS World University Ranking 2025: यहां देखें दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

▪︎मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका.

▪︎इंपीरियल कॉलेज – लंदन, यूनाइटेड किंगडम.

▪︎ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी – यूनाइटेड किंगडम.

▪︎हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका.

▪︎कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी – यूनाइटेड किंगडम.

▪︎स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका.

▪︎ईटीएच ज्यूरिख -स्विट्जरलैंड.

▪︎नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर – सिंगापुर.

Also Read : Internship Benefits : छात्रों को प्रोफेशनल के तौर पर तैयार करती है इंटर्नशिप

QS World University Ranking 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय यूनिवर्सिटी

रैंकिंग के इस संस्करण में, 46 विश्वविद्यालयों के साथ, भारतीय हायर एजुकेशन सिस्टम विश्व स्तर पर सातवें स्थान पर है और एशिया में तीसरे स्थान पर है, जो केवल जापान के 49 विश्वविद्यालय और चीन 71 विश्वविद्यालय से पीछे है.61% भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

Also Read : NEET Result 2024: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस किया जारी, नहीं रुकेगी काउंसलिंग

आईआईटी बॉम्बे को भारत में मिला शीर्ष स्थान

आईआईटी बॉम्बे को भारत में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है.वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को बढ़ोतरी हुई है,47 स्थान आगे बढ़कर पिछले वर्ष के 197वें से इस वर्ष 150वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि आईआईएससी 14 स्थान के सुधार के साथ 225वें से 211वें स्थान पर पहुंच गया है.आईआईटी खड़गपुर ने चौथा स्थान हासिल किया है, जो 2024 में 271 से बढ़कर इस वर्ष 222 हो गया है. इसके बाद आईआईटी मद्रास है, जो 58 रैंक के सुधार के साथ 285 से 227 पर पहुंच गया है. आईआईटी मद्रास ने आईआईटी कानपुर को पीछे छोड़ दिया है, जो 278 से 263 तक सुधार के बावजूद छठे स्थान पर खिसक गया है.

Also Read : NEET-UG 2024 : SC ने कहा -परीक्षा की पवित्रता से समझौता हुआ, फिजिक्स वाला की याचिका पर 12 जून को होगी सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें