Railway Group D 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के लिए 32,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गुरुवार 23 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी और इस परीक्षा के फॉर्म की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन कैसे करें
जो भी अभ्यर्थी जिस जोन से आरआरबी फॉर्म भरना चाहते हैं, उसे सर्च करें. इसके बाद रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट नंबर 08/2024 पर क्लिक करें और “ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर जाएं.
इसके बाद अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर “अप्लाई” लिंक पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं, तो “क्रिएट एन अकाउंट” पर क्लिक करें. अगर आपके पास पहले से आरआरबी अकाउंट है, तो “पहले से ही अकाउंट है” पर जाएं.
तीसरे चरण में, “क्रिएट एन अकाउंट” पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें सभी जानकारी सावधानी से भरें. इसके बाद आपका ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और फिर आधार कार्ड वेरीफाई होगा. अगर आधार नहीं है तो वैकल्पिक दस्तावेज दिए गए हैं. ईमेल और पासवर्ड वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा. फिर वेबसाइट पर लॉग इन करें, विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में “Next” पर क्लिक करें. फॉर्म में सभी विवरण भरें, जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज अपलोड करें.
अंतिम चरण में फोटो अपलोड करते समय अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 10वीं की मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर की सही साइज (30KB से 70KB) में अपलोड करें. अंत में, वारियतान की जांच करें और फॉर्म का पूर्वावलोकन करें, फिर आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
Railway Group D: शुरुआती दौर में इतनी मिलेगी सैलरी
रेलवे ग्रुप डी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में salary of Rs 18,000 per month की बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा चयनित उम्मीदवार को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इन भत्तों में डीए, एचआरए, मेडिकल, मकान किराया और महंगाई भत्ता शामिल हैं. इस तरह आरआरबी ग्रुप डी के कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी करीब 23,000 रुपये से 26,000 रुपये प्रति महीने होती है.
यह भी पढें:- India Post GDS Recruitment 2025, डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 29000 रुपये तक सैलरी