20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway recruitment 2024 : साउथ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर आवेदन का मौका

आईटीआई की योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए मौका है रेलवे में अप्रेंटिस करने का. हाल में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें इन पदों के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

Railway recruitment 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 और 1992 अप्रेंटिसशिप नियमों के तहत एक्ट अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्रता मानदंडों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

अप्रेंटिसशिप के कुल 1785 पदों पर बहाली की जायेगी. इन पदों में खड़गपुर वर्कशॉप में 360, सिग्नल एवं टेलीकॉम (वर्कशॉप)/ खड़गपुर में 87, ट्रैक मशीन वर्कशॉप/ खड़गपुर में 120, एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/ खड़गपुर में 28, कैरिज एवं वैगन डिपो/ खड़गपुर में 121, डीजल लोको शेड/ खड़गपुर में 50, सीनियर डीईई (जी)/ खड़गपुर में 90, टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ खड़गपुर में 40, ईएमयू शेड/ इलेक्ट्रिकल/ टीपीकेआर में 40, इलेक्ट्रिक लोको शेड/ संतरागाछी में 36, सीनियर डीईई (जी)/ चक्रधरपुर में 93, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/ चक्रधरपुर में 30, कैरिज एवं वैगन डिपो/ चक्रधरपुर में 65, इलेक्ट्रिक लोको शेड/ टाटा में 72, इंजीनियरिंग कार्यशाला/ एसआईएनआई में 100 पदों को भरा जायेगा.

इसके अलावा ट्रैक मशीन वर्कशॉप/ एसआईएनआई में 7, एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/ चक्रधापुर में 26, इलेक्ट्रिक लोको शेड/ बंडामुंडा में 50, डीजल लोको शेड/ बंडामुंडा में 52, सीनियर डीईई(जी)/ आद्रा में 30, कैरिज एवं वैगन डिपो/ एडीआरए में 65, डीजल लोको शेड/ बीकेएससी में 33, टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ एडीआरए में 30, इलेक्ट्रिक लोको शेड/ बीकेएससी में 31, इलेक्ट्रिक लोको शेड/ आरओयू में 25, एसएसई (वर्क्स)/ इंजीनियरिंग/एडीआरए में 24, कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची में 30, एसआर डीईई (जी)/ रांची में 30, टीआरडी डिपो/ इलेक्ट्रिकल/ रांची में 10 एवं एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची में 10 पदों पर अप्रेंटिसशिप करायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें : NTPC recruitment 2024 : असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के 50 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से मांगे गये हैं आवेदन

आप कर सकते हैं आवेदन

किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में रेलवे के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcser.co.in/pdf/Notification%20against%20Act%20Apprentices%202024-25%20SER.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें