Railway recruitment 2025 : भारतीय रेलवे में मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत भरे जायेंगे 1036 पद, आपके पास है आवेदन का मौका
रेलवे की सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बेहतरीन मौका लेकर आया है. हाल में आरआरबी ने विभिन्न मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से...
Railway recruitment 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में विभिन्न मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी में कुल 1036 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, कुक, पीजीटी, टीजीटी, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पुरुष और महिला), असिस्टेंट मिस्ट्रेस (जूनियर स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेस, डांस मिस्ट्रेस, प्रयोगशाला सहायक (स्कूल), हेड कुक और फिंगरप्रिंट एग्जामिनर आदि पदों पर बहाली की जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 1036 पदों के तहत आरआरबी/ बिलासपुर में 153, आरआरबी/ कोलकाता में 130, आरआरबी/ पटना में 54, आरआरबी/ रांची में 22, आरआरबी/ अहमदाबाद में 4, आरआरबी/ अजमेर में 9, आरआरबी/ बेंगलुरु में 12, आरआरबी/ भोपाल में 66, आरआरबी/ भुवनेश्वर में 10, आरआरबी/ चंडीगढ़ में 22, आरआरबी/ चेन्नई में 76 एवं आरआरबी/ गोरखपुर में 49 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. अन्य स्थानों में निकाली गयी रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आरआरबी की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें.
आवेदन के लिए योग्यता
हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ बीएड की योग्यता एवं हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़, कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता की मांग की गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
इसे भी पढ़ें : English learning : करियर को रफ्तार देने के लिए अंग्रेजी पर अपनी पकड़ को यूं बनाएं मजबूत
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है. इसका विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया
रेलवे की ओर से जारी किये गये इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों को पद के अनुसार निर्धारित टेस्ट जैसे स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, ट्रांसलेशन टेस्ट, परफॉरमेंस टेस्ट एवं टीचिंग स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
विवरण देखें : https://www.rrbguwahati.gov.in/documents/CEN_Isolated_Cat.pdf