Loading election data...

Railway recruitment : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे दे रहा अप्रेंटिस के 861 पदों पर मौका

दसवीं पास होने के साथ आईटीआई करनेवाले युवाओं को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस करने का मौका दे रहा है. हाल में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने नागपुर मंडल और मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में अप्रेंटिस के 861 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | April 17, 2024 3:55 PM

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने नागपुर मंडल एवं मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में अप्रेंटिसशिप के 861 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है.

पदों का विवरण

नागपुर डिवीजन में अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 788 है. इन पदों के तहत फिटर के 90, कारपेंटर के 30, वेल्डर के 19, कोपा के 114, इलेक्ट्रीशियन के 185, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)/ सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 19, प्लंबर के 24, पेंटर के 40, वायरमैन के 60, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक के 12, डीजल मेकेनिक के 90, अपहोल्स्टर (ट्रिमर) के 2, मशीनिस्ट के 22, टर्नर के 10, डेंटल लेबोरेटरी तकनीशियन के 1, हॉस्पिटल मैनेजमेंट तकनीशियन के 2, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर के 2, गैस कटर के 7, स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 8, केबल जोनिटर के 10, ड्राइवर-कम-मेकेनिक (हल्के मोटर वाहन) के 2, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस के 12 एवं मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 27 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. वहीं मोतीबाग वर्कशॉप में अप्रेंटिस के 73 पद भरे जायेंगे. इनमें फिटर के 35, वेल्डर के 7, कारपेंटर के 4, पेंटर के 12, टर्नर के 2, सेक्रेटेरियल स्टेनो (इंग्लिश) के 3 एवं इलेक्ट्रीशियन के 10 पद हैं.

जानें जरूरी योग्यता के बारे में

मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 10वीं पास होने के साथ एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय है. आयु सीमा की गणना 10 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

मेरिट के आधार पर होगा चयन

इन पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का चयन मेट्रिक के अंकों के प्रतिशत और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

अभ्यर्थियों को मिलेगा स्टाइपेंड

दो वर्षीय आईटीआई कोर्स करनेवाले उम्मीदवारों को 8050 रुपये प्रतिमाह और एक वर्षीय आईटीआई करनेवालों को 7700 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन : निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 9 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://secr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1712640790084-notification_act.pdf

Next Article

Exit mobile version