Loading election data...

Rajasthan High court vacancy : राजस्थान उच्च न्यायालय करेगा सिविल जज के 222 पदों पर नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं से राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने सिविल जज के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें निर्धारित पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | May 4, 2024 2:50 PM

Rajasthan High court vacancy : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज के कुल 222 पदों पर भर्ती की जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 222
सिविल जज

सामान्य 87
अन्य पिछड़ा वर्ग 45
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 21
अनुसूचित  जाति 35
अनुसूचित जनजाति 24
एमबीसी 10

आप कर सकते हैं आवेदन

विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन (व्यावसायिक) की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.

मिलेगा अच्छा वेतन

सिविल जज के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 77,840-1,36,520 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में प्रदान किये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

उम्मीदवारों का चयन सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2024 में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर किया जायेगा.  इस परीक्षा में तीन चरण शामिल हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा एवं तीसरा साक्षात्कार का है. परीक्षा का पैटर्न एवं सिलेबस जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई, 2024 है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1250 रुपये का भुगतान करना होगा.

अन्य जानकारी के लिए देखें : http://103.203.137.249/cjc2024/NoticeCJC.pdf

Next Article

Exit mobile version