Rajasthan Paper Leak Case Update: राजस्थान में उदयपुर पुलिस ने रविवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 55 लोगों को गिरफ्तार किया है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा को जानकारी मिली कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले कुछ लाख रुपये के बदले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे.
पुलिस के मुताबिक, शामिल गिरोह परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को बस में बिठाकर ले जाने वाला था. बताया जाता है कि उन्होंने उम्मीदवारों को उदयपुर में छोड़ने से पहले प्रश्न उपलब्ध कराने और उत्तर देने में उनकी मदद करने की योजना बनाई है. पुलिस के अनुसार, योजना बनाई और गिरोह के सदस्यों को कथित रूप से धोखाधड़ी का रैकेट चलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. बहरहाल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को सामान्य ज्ञान के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 को रद्द करना पड़ा क्योंकि शनिवार सुबह पेपर लीक हो गया था.
राजस्थान में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में सख्त कानून बनने के बाद भी एक के बाद एक पेपर लीक का खुलासा हो रहा है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जा रही वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने से शनिवार को एक बार फिर युवाओं के सपने टूट गए. पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय ने भी प्रश्नपत्र रद्द करने की घोषणा कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक आज यानी शनिवार को 9 बजे जनरल नॉलेज (GK) की परीक्षा थी. पेपर लीक की जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर दी गई. वहीं जालोर से आ रही एक बस में पुलिस चेकिंग की गई तो बस के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. क्योंकि वहां कुछ छात्र बस में ही पेपर सॉल्व कर रहे थे. कईयों के हाथ में परीक्षा से पहले ही लीक पेपर उनके पास से मिली. जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत RPSC को दी गई.